हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा सरकार का नए साल पर बड़ा तोहफा, पेंशन में की बढ़ोतरी - हरियाणा कैबिनेट बैठक फैसले

हरियाणा सरकार ने सीनियर सिटीजन, दिव्यांग और विधवा पेंशन को महंगाई के साथ जोड़कर बढ़ाने का फैसला लिया है. महंगाई के आधार पर अब इसमें 250 रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है.

pension increased in haryana
pension increased in haryana

By

Published : Jan 3, 2020, 9:29 PM IST

चंडीगढ़: शुक्रवार हो हुई हरियाणा कैबिनेट की बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई बड़ी घोषणाएं की. सीएम ने बताया कि अब वृद्धावस्था पेंशन, विकलांग पेंशन और विधवा पेंशन को 2000 रु. से बढ़ाकर 2250 रु. करने का फैसला लिया गया है.

28 लाख पेंशन लेने वालों को होगा लाभ
पेंशन में 250 रुपये की बढ़ोतरी का लाभ प्रदेश के 28 लाख पेंशन भोगियों को होगा. वहीं प्रदेश में मजदूरों को भी पेंशन देने की व्यवस्था है जिसके तहत इसे बढ़ाकर 2750 रुपये किया गया है. सीएम ने कहा कि कैबिनेट बैठक में कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने के नियम में संशोधन किया गया है. अब कोई कर्मचारी अगर 6 महीने तक भी गुमशुदा रहता है तो उसके परिवार को आर्थिक लाभ दिया जाएगा पहले यह अवधि 7 साल थी.

70 करोड़ रु का अतिरिक्त भार पड़ेगा
सीएम ने कैबिनेट के फैसलों पर बात करते हुए कहा कि नए साल पर हरियाणा सरकार ने तीन बड़ी घोषणा की है. हरियाणा में 1 जनवरी से वृद्धावस्था, दिव्यांग और विधवा पेंशन को दो हजार से बढ़ाकर 2250 रु कर दिया गया है. इस पर इस बढ़त से सरकार के ऊपर 70 करोड़ रु का सालाना अतिरिक्त भार पड़ेगा. फिलहाल हरियाणा में 28 लाख पेंशनधारी है और इन पर सालाना 514 करोड़ रु खर्च होता है.

कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम मनोहर लाल खट्टर ने की प्रेसवार्ता.

मजदूरों की पेंशन भी बढ़ाई गई
इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दी जाने वाली पेंशन को भी 500 रु बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जागरूकता के अभाव में असंगठित क्षेत्र के मजदूर आज भी पुरानी पेंशन ही ले रहे हैं, लेकिन अब सरकार सभी मजदूरों को 2750 रु न्यूनतम पेंशन देगी. वहीं बैठक में विधानसभा सीटों के लिए 10 साल आरक्षण बढ़ाने का फैसला भी लिया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने मांगी दुर्गा शक्ति पुलिस से मदद, 27 मिनट देरी से पहुंची टीम

झज्जर नगर पालिका बनाई गई नगर परिषद
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने आज झज्जर नगर पालिका का दर्जा बढ़ाकर नगर परिषद कर दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2011 की जनगणना में झज्जर की जनसंख्या 48,000 थी जो आज बढ़कर 50,000 से अधिक हो गई है. नियमों के अनुसार जिस कस्बे की जनसंख्या 50,000 से अधिक होती है वहां पर परिषद बनानी पड़ती है. वहीं नूंह नगरपालिका का दर्जा बढ़ाकर जल्दी नगर परिषद कर दिया जाएगा. नूंह के जिला परिषद बन जाने के बाद हरियाणा के किसी भी जिला मुख्यालय पर नगरपालिका नहीं होगी.

जेपी नड्डा से मुलाकात और विज पर बोले सीएम
मुख्यमंत्री ने अनिल विज को लेकर बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से चर्चा पर कहा कि उनसे सीएए को लेकर और दिल्ली चुनाव को लेकर चर्चा हुई है जो अभी बताने की बात नहीं है. सीएम ने कहा विज के साथ बातचीत हो चुकी है, कोई समस्या नहीं है, मामला हल हो गया है.

ये भी पढ़ें: पलवल में सीवरेज निर्माण में मिलावटखोरी का आरोप, 'ठेकेदार कर रहा घटिया सामग्री इस्तेमाल'

ABOUT THE AUTHOR

...view details