हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी - सातवें वेतन आयोग की ताजा खबर

हरियाणा सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा दिया है. सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Haryana Dearness Allowance 2022) 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है. बढ़ा हुआ भत्ता 1 जुलाई 2022 से होगा लागू.

Haryana Dearness Allowance 2022
Haryana Dearness Allowance 2022

By

Published : Oct 18, 2022, 3:23 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 3:39 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा के वित्त विभाग ने इस संबंध में लिखित आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश में सातवें वेतन आयोग के तहत सेलरी ले रहे कर्मचारियों को इस बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा मिलेगा. 1 जुलाई से चार महीने का एरियर भी कर्मचारियों को मिलेगा. सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त करने वाले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Haryana Dearness Allowance 2022) 34 फीसदी से बढ़कर अब 38 फीसदी हो जायेगा.

हरियाणा में राज्य सरकार के कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है. लेकिन 1 जुलाई 2022 से उनके महंगाई भत्ते में अब 4 फीसदी का इजाफा कर दिया गया है. अब ये महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38 फीसदी पहुंच जाएगा. इससे कर्मचारियों की सैलरी में भी अच्छा खासा उछाल आएगा. 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ने के बाद अब 18 हजार रुपए की बेसिक सैलरी पर सालाना करीब 6 हजार 840 रुपये का इजाफा होगा.

हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों को दिया दिवाली तोहफा, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी

All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े श्रम और रोजगार मंत्रालय (Labour Ministry) जारी करता है. देश के करीब 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों में स्थित बाजारों से ये आंकड़े खुदरा कीमतों के आधार पर तय किये जाते हैं. उसके बाद महंगाई को लेकर रिपोर्ट जारी की जाती है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 3:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details