हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रक्षा बंधन पर हरियाणा की लाखों महिलाओं को मिलेगा तोहफा, इन योजनाओं से जोड़कर पहुंचाया जाएगा लाभ - हरियाणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला खबर

हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को और अधिक सशक्त करने के लिए उनको करीब 46 करोड़ रूपए ऋण सहित अन्य आर्थिक सहायता के लिए वितरित किए हैं. इनमें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 20 करोड़ रूपए से ज्यादा के वित्तीय फंड जारी किए गए.

Haryana government distributed fund for women
रक्षा बंधन पर हरियाणा की लाखों महिलाओं को मिलेगा तोहफा, इन योजनाओं से जोड़कर पहुंचाया जाएगा लाभ

By

Published : Aug 12, 2021, 10:35 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा सरकार को रक्षा बंधन पर प्रदेश की सवा 4 लाख महिलाओं को तोहफा देने जा रही है. गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को और अधिक सशक्त करने के लिए उनको करीब 46 करोड़ रूपए ऋण सहित अन्य आर्थिक सहायत के लिए वितरित किए हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 20 करोड़ रूपए से ज्यादा के वित्तीय फंड जारी किया गया है.

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के प्रधानमंत्री और स्वयं सहायता समूहों में अहम कार्य करने वाली देशभर की सशक्त महिलाओं के आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में जुड़ने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके कार्य से संबंधित बड़े प्रोजेक्ट्स का विजिट करवाया जाएगा, ताकि वो अपने बिजनेस में वृद्धि कर सकें. उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रदेश के 142 खंडों में 46,163 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 4,91,120 परिवार जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा 35,310 स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता के रूप में 36.53 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध करवाई गई.

ये भी पढ़ें:Constable Paper Leak पर पहली बारे बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत, सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात

दुष्यंत चौटाला ने आगे जानकारी दी कि मिशन द्वारा 2,916 ग्राम संगठन और 130 कलस्टर लेवल फैडरेशन के माध्यम से 37,444 स्वयं सहायता समूहों को सामुदायिक निवेश निधि के रूप में 361.66 करोड़ रूपए की धनराशि महिलाओं को उपलब्ध करवाई गई.

ये भी पढ़ें:Constable Paper Leak: पेपर लीक में खुल रही परत, एक और पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जो आज प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में 20.38 करोड़ रूपए से ज्यादा के वित्तीय-फंड जारी किए गए हैं, उनमें से अंबाला जिला के स्वयं सहायता समूहों को 154.65 लाख रूपए वितरित किए गए. इनके अलावा, भिवानी जिला को 118.60 लाख, दादरी को 156.55 लाख, फरीदाबाद को 56 लाख, फतेहाबाद को 85.30 लाख, गुरूग्राम को 91.10 लाख, हिसार को 28.77 लाख,झज्जर को 72.15 लाख, जींद को 216.95 लाख, कैथल को 41.90 लाख, करनाल को 74 लाख, कुरूक्षेत्र को 69.10 लाख, महेंद्रगढ़ को 59.10 लाख, नूह को 121.40 लाख, पलवल को 73.10 लाख, पंचकूला को 74.10 लाख, पानीपत को 62.45 लाख, रेवाड़ी को 91.35 लाख, रोहतक को 45.10 लाख , सिरसा को 115.55 लाख, सोनीपत को 40 लाख तथा यमुनानगर जिला के ‘स्वयं सहायता समूहों’ को 191.35 लाख रूपए के वित्तीय-फंड वितरित किए हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details