चंडीगढ़:हरियाणा सरकार को रक्षा बंधन पर प्रदेश की सवा 4 लाख महिलाओं को तोहफा देने जा रही है. गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में गठित महिलाओं के स्वयं सहायता समूह को और अधिक सशक्त करने के लिए उनको करीब 46 करोड़ रूपए ऋण सहित अन्य आर्थिक सहायत के लिए वितरित किए हैं. इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में 20 करोड़ रूपए से ज्यादा के वित्तीय फंड जारी किया गया है.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देश के प्रधानमंत्री और स्वयं सहायता समूहों में अहम कार्य करने वाली देशभर की सशक्त महिलाओं के आत्मनिर्भर नारी शक्ति से संवाद कार्यक्रम में जुड़ने के बाद पत्रकारों से रूबरू होते हुए जानकारी दी. डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को उनके कार्य से संबंधित बड़े प्रोजेक्ट्स का विजिट करवाया जाएगा, ताकि वो अपने बिजनेस में वृद्धि कर सकें. उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा प्रदेश के 142 खंडों में 46,163 स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से 4,91,120 परिवार जुड़े हुए हैं. उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा 35,310 स्वयं सहायता समूहों को वित्तीय सहायता के रूप में 36.53 करोड़ रूपए की धनराशि उपलब्ध करवाई गई.
ये भी पढ़ें:Constable Paper Leak पर पहली बारे बोले डिप्टी सीएम दुष्यंत, सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात