चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27 हजार के पार हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण को राज्य के कैदियों में फैलने से रोकने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाया है.
सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश में एक केंद्रीय जेल और तीन जिला जेलों को विशेष जेल घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन जेलों में नए पुरुष कैदियों को तब तक रखा जाएगा, जब तक उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त नहीं होती.