हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

किसानों के लिए राहत भरी खबर, 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू - हरियाणा में 20 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की खरीद

प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश की सभी मंडियों में 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद के व्यापक प्रबन्ध किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालना सुनिश्चित की जाएगा.

Haryana goverment  purchase Mustard  from  April 15 and wheat starting April 20
चंडीगढ़: प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई सामने, 15 अप्रैल से सरसों और 20 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की खरीद

By

Published : Apr 15, 2020, 11:00 AM IST

चंडीगढ़: प्रदेश में लॉकडाउन के दैरान किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश की सभी मंडियों में 15 अप्रैल बुधवार से सरसों की खरीद और 20 अप्रैल से शुरू हो रही गेहूं की खरीद के व्यापक प्रबन्ध कर लिए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान सभी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने बताया कि इस सीजन के दौरान खरीद केंद्रों की संख्या पहले की से कई गुणा बढ़ाया गया है.

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान किसान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में अपनी फसल मंडियों में लेकर आएं. उन्होंने बताया कि सरसों के खरीद केंद्रों की संख्या 67 से बढ़ाकर लगभग 243 कर दी गई है. वहीं गेहूं के लिए मंडियों और खरीद केंद्र की संख्या 477 से बढ़ाकर लगभग 2000 की गई हैं. ताकि किसान भाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो.

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि दूसरे चरण के राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि को 19 दिनों तक बढ़ाया गया है. इस दौरान प्रदेश में आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी. साथ ही जो लोग इन वस्तुओं की कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करते पकड़े गए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 30 प्रतिशत मानव शक्ति के साथ फैक्टरियों में उत्पादन की अनुमति दी जा सकती.

ये भी पढ़िए:फरीदाबाद: लॉकडाउन के बढ़ते ही लघु सचिवालय में लगी मूवमेंट पास के लिए भीड़

उन्होंने बताया कि लॉकडाउन अवधि के दौरान प्रदेश में ईंट भट्टों, भवन निर्माण स्थलों और विभिन्न फैक्टिरयों में काम करने वाले लगभग 3 लाख श्रमिकों का ख्याल रखा जा रहा है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि गेहूं की खरीद के व्यापक प्रबन्ध कर लिए गए हैं. राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि 3 मई तक के दूसरे चरण के मद्देनजर मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालना सुनिश्चित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details