हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में किसान अब खुद बना सकेंगे अपनी खराब फसल की रिपोर्ट, जानिए कैसे - प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

हरियाणा के किसानों को अब खराब फसल के गिरदावरी के लिए पटवारी और कृषि अधिकारियों की जरूरत नहीं पड़ेगी. किसान अपनी खराब फसल की रिपोर्ट खुद से बनाकर मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) पर अपलोड कर सकते हैं. इस रिपोर्ट की जांच करने के बाद मुआवजे की राशि किसानों के खाते में भेज दी जायेगी.

Meri Fasal Mera Byora Portal in haryana
Meri Fasal Mera Byora Portal in haryana

By

Published : Aug 10, 2022, 3:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर किसी किसान का अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, तो वह मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) पर फोटो खींचकर जियो टैग करें. विभाग द्वारा इसकी जांच करके क्षतिपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक 160 से अधिक किसानों ने अपने नुकसान का ब्यौरा दिया है. बाकी प्रभावित किसान भी अपनी रिपोर्ट अपलोड करें. डिप्टी सीएम ने एक विधायक द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सदन को ये जानकारी दी.

दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बताया कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है उनको भी क्षतिग्रस्त कपास फसल-2021 के मुआवजे का क्लेम वितरित किया जा चुका है. डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि गांव मीराण, ढाणी मिराण, मंढ़ाण, देवावास, जैनावास, बुसान, साहलेवाला, आलमपुर, छपार जोगियान, छपार रांगड़ान, पिजोखरा, डाडम, बिडोला, ढाणी माहू, निगाना कलां, झुल्ली, खरकड़ी सोहन तथा तोशाम कस्बा के किसानों के लिए कुल 11 करोड़ 81 लाख 87 हजार 500 रुपए का क्लेम स्वीकृत किया गया था जिसमें से 4 करोड़ एक लाख 25,625 रुपए वितरित किए जा चुके हैं जबकि शेष राशि बकाया है जो कि जल्द ही वितरित की जाएगी.

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Prime Minister Crop Insurance Scheme) के तहत 12 गांवों जैनावास, मंढाण, बुसान, साहलेवाला, आलमपुर, छपार जोगियान, छपार रांगड़ान, पिजोखरा, डाडम, बिडोला, ढाणी माहू, निगाना कलां के 3 हजार 472 किसानों को 14.62 करोड़ रुपए की क्लेम राशि दी गई है. झुल्ली, देवावास, तोशाम, खरकड़ी सोहन और मिराण में योजना के मानकों के अनुसार कोई क्लेम नहीं दिया गया है.

दुष्यंत चौटाला के मुताबिक जिन लाभार्थी किसानों ने अपने बैंक खातों का विवरण प्रदान कर दिया था उनको मुआवजा हस्तांतरित किया जा चुका है. शेष किसानों को भी उनके बैंक खातों का विवरण मिलने के बाद मुआवजा दे दिया जाएगा. किसानों के बीमा के लिए किये गये क्लेम पर कार्रवाई करने के लिए हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने बीमा कंपनी के साथ नियमित बैठकें की हैं, यही नहीं भारत सरकार ने भी इस मामले में तेजी लाने के लिए आवश्यक हस्तक्षेप किया है.

ये भी पढ़ें- खराब फसल की गिरदावरी में गड़बड़ी, चार कृषि अधिकारियों पर मामला दर्ज करने के आदेश

ABOUT THE AUTHOR

...view details