चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर किसी किसान का अतिवृष्टि से नुकसान हुआ है, तो वह मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora Portal) पर फोटो खींचकर जियो टैग करें. विभाग द्वारा इसकी जांच करके क्षतिपूर्ति की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी तक 160 से अधिक किसानों ने अपने नुकसान का ब्यौरा दिया है. बाकी प्रभावित किसान भी अपनी रिपोर्ट अपलोड करें. डिप्टी सीएम ने एक विधायक द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सदन को ये जानकारी दी.
दुष्यंत चौटाला (Dushyant Chautala) ने बताया कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र के जिन किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है उनको भी क्षतिग्रस्त कपास फसल-2021 के मुआवजे का क्लेम वितरित किया जा चुका है. डिप्टी सीएम ने जानकारी दी कि गांव मीराण, ढाणी मिराण, मंढ़ाण, देवावास, जैनावास, बुसान, साहलेवाला, आलमपुर, छपार जोगियान, छपार रांगड़ान, पिजोखरा, डाडम, बिडोला, ढाणी माहू, निगाना कलां, झुल्ली, खरकड़ी सोहन तथा तोशाम कस्बा के किसानों के लिए कुल 11 करोड़ 81 लाख 87 हजार 500 रुपए का क्लेम स्वीकृत किया गया था जिसमें से 4 करोड़ एक लाख 25,625 रुपए वितरित किए जा चुके हैं जबकि शेष राशि बकाया है जो कि जल्द ही वितरित की जाएगी.