चंडीगढ़ः दिल्ली में जब भी प्रदूषण बढ़ता है तो उसके लिए किसान को सबसे ज्यादा जिम्मेदारी ठहराया जाता है. जबकि ऐसा नहीं है कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह सिर्फ पराली है. और न ही ऐसा है कि दिल्ली में पराली से सबसे ज्यादा प्रदूषण होता है. इसीलिए किसानों का कहना है कि जब ज्यादा प्रदूषण करने वालों के खिलाफ एफआईआर नहीं होती तो फिर किसान के खिलाफ केस क्यों दर्ज हो रहे हैं.
किसान कर रहे FIR वापस लेने की मांग
पूरे हरियाणा में किसान पराली जलाने के आरोप में हुई FIR वापस लेने की मांग कर रहे हैं. फतेहाबद में तो कई दिनों तक किसानों ने भूख हड़ताल भी की थी. लेकिन अभी तक किसानों की कोई सुनवाई नहीं हुई है. चुनाव के वक्त जेजेपी के नेता लगातार कहते थे कि किसानों पर एफआईआर सही नहीं है और ये वापस होनी चाहिए. लेकिन अब उनके सत्ता में साझेदार होने पर भी किसानों के अच्छे दिन नहीं आए हैं.
दिल्ली में किस चीज से होता है सबसे ज्यादा प्रदूषण
- दिल्ली में सबसे ज्यादा 41% परिवहन प्रदूषण होता है
- दूसरे नंबर पर 21.5% प्रदूषण हवा में उड़ती धूल से होता है
- तीसरे नंबर पर उद्योग धंधो से 12.6% प्रदूषण होता है
- पॉवर प्लांट से 4.9% प्रदूषण होता है
- रिहायशी प्रदूषण की वजह से 3% प्रदूषण होता है
- अन्य कारणों से 11% प्रदूषण होता है. जिसमें पराली भी शामिल है