हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

चंडीगढ़: बिजली निगम ने सीएम मनोहर लाल को राहत कोष के लिए दिया 5 करोड़ का चेक

हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम एवं हरियाणा बिजली उत्पादन निगम की ओर से मुख्यमंत्री को चेक दिए गए हैं. ये राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट की गई है.

relief fund donation

By

Published : Aug 15, 2019, 7:42 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम की ओर से प्रबन्ध निदेशक मोहम्मद शाईन और बिजली निगमों के चेयरमेन शत्रुजीत कपूर ने मुख्यमंत्री को 5 करोड़ रुपये की राशि का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भेंट किया.

सीएम मनोहर लाल को चेक देते हुए बिजली निगम के अधिकारी

इसके अलावा, इस अवसर पर हरियाणा बिजली उत्पादन निगम की ओर से भी वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 37,58,79,800 करोड़ रुपये का चेक मुख्यमंत्री की उपिस्थित में वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टी.वी.एस.प्रसाद को राज्य सरकार के इक्विटी निवेश के लिए दिया गया है.

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं के दौरान राहत कार्यों में सहयोग करने के लिए आगे आना सदैव भारतीय संस्कृति की परम्परा रही है. सरकारी प्रयासों के साथ-साथ सरकार के अधीन बोर्डों व निगमों को भी अपने लाभांश से अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए ताकि आपदा प्रभावित लोगों की मदद की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details