हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

4 सितंबर: हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें - ओपी चौटाला

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल शुरू हो गई है. सभी नेता जनसभा करने में जुट गए हैं. इस चुनाव स्पेशल न्यूज बुलेटिन में हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की हर खबर देखें-

haryana election news

By

Published : Sep 4, 2019, 10:58 PM IST

हरियाणा की दिन की बड़ी चुनावी खबरें-

हरियाणा विधानसभा चुनाव से जुड़ी दिन भर की बड़ी खबरें देखें

दिल्ली- कुमारी सैलजा को कांग्रेस की कमान
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में बड़ा बदलाव. कुमारी सैलजा हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष बनाई गई. अशोक तंवर की जगह अब कुमारी शैलजा के हाथों में होगी प्रदेश कांग्रेस की कमान.

दिल्ली- पूर्व सीएम हुड्डा को मिली बड़ी जिम्मेदारी
विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में भूपेंद्र सिंह हुड्डा को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पूर्व सीएम हुड्डा को कांग्रेस विधायक दल का नेता और हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.

चंडीगढ़- सैलजा के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने पर विज ने दी प्रतिक्रिया
हरियाणा कांग्रेस में कुमारी सैलजा को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि कांग्रेस में किसी भी बदलाव करने से बीजेपी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में मिशन 75 को जीतने के लिए तैयार है.

चंडीगढ़- पूर्व सीएम हुड्डा पर विज ने ली चुटकी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए अनिल विज ने कहा कि वे पिछले 5 साल से हरियाणा कांग्रेस में अशोक तंवर को प्रदेश अध्यक्ष हटाकर खुद कमान लेना चाहते थे लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली.

चंडीगढ़- कांग्रेस में बदलाव पर शिक्षा मंत्री ने कसा तंज
शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने कांग्रेस में हुए बदलाव को लेकर कहा कि हमारी जन आशीर्वाद यात्रा को मिले भारी जनसमर्थन के चलते कांग्रेस आलाकमान ने हरियाणा इकाई में बदलाव किया है. कांग्रेस में फूट का सही इलाज नहीं किया है, कांग्रेस में बीमारी जड़ में है जबकि उन्होंने पत्तों पर दवा छिड़क दी है.

हिसार- सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंची बरवाला
सीएम खट्टर की जन आशीर्वाद यात्रा हिसार विधानसभा क्षेत्र के बरवाला हलके के गांव सातरोड़ कलां व मैयड़ पहुंची. सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए अपनी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया.

सिरसा- इनेलो सुप्रीमो से मिले खाप नेता
चौटाला परिवार को एकजुट करने की खाप पंचायतों की कोशिश जारी है. पूर्व सीएम ओपी चौटाला से की खाप नेताओं ने मुलाकात. खाप नेताओं के सुझाव पर ओपी चौटाला ने भी सहमति जताई.

सिरसा- बराला ने महागठबंधन की चर्चा पर ली चुटकी
भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष सुभाष बराला ने विधानसभा चुनाव और मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. बराला ने इस दौरान प्रदेश में महागठबंधन होने की चर्चाओं पर चुटकी लेते हुए कहा कि महागठबंधन की चर्चाएं केवल मीडिया तक ही है. पार्टियों का गठबंधन पहले तो बनता नहीं है, बन जाए तो उसके बाद चलता नहीं है.

अंबाला- केंद्रीय मंत्री कटारिया ने हुड्डा पर कसा तंज
केंद्रीय राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर कसा तंज. उन्होंने कहा कि हुड्डा चाहे कांग्रेस में रहे या अपनी पार्टी बनाये विपक्ष का सूपड़ा साफ हो चुका है.

सिरसा- अकाली-बीजेपी गठबंधन की चर्चा पर बराला का बयान
हरियाणा में शिरोमणि अकाली दल और भाजपा के गठबंधन को लेकर बराला ने बड़ा बयान. उन्होंने कहा कि हमारा हरियाणा में किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं है. अकाली दल भाजपा का राजनितिक मित्र है. चुनाव गठबंधन में लड़ना है या नहीं ये फैसला अभी नहीं हुआ है.

रोहतक- पीएम मोदी की रैली की तैयारियां जोरों पर
8 सितंबर को रोहतक में होने वाली पीएम मोदी की रैली को लेकर तैयरियां जोरों पर चल रही हैं. 22 एकड़ के रैली स्थल में 12 एकड़ में लगेगा पंडाल. बीजेपी नेताओं ने लाखों लोगों के रैली में आने का किया दावा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details