चंडीगढ़: हरियाणा में मतदान छठे चरण में 12 मई को होगा. इस चुनाव में राज्य के कई बड़े राजनीतिक घरानों और दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है.
दिग्गज नेता मैदान में
पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पुत्रवधू किरण चौधरी कांग्रेस विधायक दल की नेता हैं. उनकी बेटी श्रुति चौधरी भिवानी-महेंद्रगढ़ से चुनाव लड़ रही हैं. उन्हें बीजेपी के मौजूदा सांसद धर्मबीर सिंह और जननायक जनता पार्टी की स्वाति यादव से टक्कर मिल रही है.
कांग्रेस नेता कुलदीप बिश्नोई ने हिसार संसदीय क्षेत्र से अपने बेटे भव्य बिश्नोई को चुनावी समर में उतारा है. यहां उन्हें जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह के बेटे बृजेंद्र सिंह से चुनौती मिल रही है.
पूर्व सीएम राव बिरेंद्र सिंह के बेटे राव इंद्रजीत गुरुग्राम में ताल ठोंक रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस में मुख्यमंत्री पद के दावेदार कैप्टन अजय यादव चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा इस बार खुद सोनीपत से ताल ठोंक रहे हैं. वहीं उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा रोहतक से चुनाव लड़ रहे हैं. हुड्डा के सामने बीजेपी के मौजूदा सांसद रमेश कौशिक और जेजेपी के दिग्विजय सिंह चौटाला हैं.
वहीं केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह दीनबंधु सर छोटू राम के नाती हैं. उनकी प्रतिष्ठा भी इस चुनाव से जुड़ी हुई है. उन्होंने अपने बेटे बृजेंद्र की इस बार राजनीति में लॉन्चिंग की है. वो हिसार के बीजेपी के उम्मीदवार हैं. यहां उन्हें जेजेपी के दुष्यंत चौटाला और कांग्रेस के भव्य बिश्नोई से टक्कर मिल रही है.