चंडीगढ़: हरियाणा में एक तरफ जहां सरकार ने ओबीसी यानी पिछड़े वर्ग के लिए कोटे का पंचायत चुनावों में निर्धारण कर लिया है. वहीं हरियाणा चुनाव आयोग (Haryana Election Commission) ने भी पंचायत चुनाव के लिए अपनी अंतिम दौर की तैयारी शुरू कर दी है. हरियाणा चुनाव आयोग ने 3 सितंबर को पंचायत चुनाव को लेकर बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी जिलाधिकारी और अतिरिक्त जिला अधिकारियों के साथ - साथ जिला परिषदों के सभी सीईओ, हरियाणा के सभी एसडीएम और एसडीओ सिविल, सभी डीडीपीओ और बीडीपीओ को बुलाया गया है.
राज्य चुनाव आयोग की बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शनिवार 11:00 बजे होगी. बैठक में संबंधित विभागों के अन्य सभी आला अधिकारियों को भी बुलाया गया है. बता दें कि हरियाणा में बड़े लंबे समय से पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव लंबित पड़े हुए हैं. पंचायत चुनाव को लेकर हाइकोर्ट में कई याचिकाएं लगाई गई थी. हालांकि अब उन याचिकाओं का कोर्ट से निस्तारण हो चुका है. अब राज्य चुनाव आयोग कभी भी पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है.
हरियाणा चुनाव आयोग ने पंचायत चुनावों को लेकर 3 सितंबर को बुलाई सभी आला अधिकारियों की बैठक - हरियाणा में पंचायत चुनाव
चुनाव आयोग ने हरियाणा में पंचायत चुनाव (Panchayat Elecvtions In Haryana) के लिए अपनी अंतिम दौर की तैयारी शुरू कर दी है. हरियाणा चुनाव आयोग ने 3 सितंबर को पंचायत चुनाव को लेकर बैठक बुलाई है. इस बैठक में सभी जिलाधिकारी के साथ - साथ जिला परिषदों के सभी सीईओ, हरियाणा के सभी एसडीएम और एसडीओ सिविल, सभी डीडीपीओ और बीडीपीओ को बुलाया गया है.
गौरतलब है कि हरियाणा में पंचायत चुनाव होने वाले (Panchayat Elecvtions In Haryana) हैं. राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने कहा है कि पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान एक हफ्ते में हो सकता है. यानि अगर एक हफ्ते में ऐलान होता है तो अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव हो सकते हैं. धनपत सिंह ने कहा कि ने कहा कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में ईवीएम मौजूद हैं. जरूरत के अनुसार अन्य राज्यों से ईवीएम मंगवाई जा चुकी है. राज्य में लगभग 75 हजार ईवीएम फिलहाल मौजूद हैं. वही महेंद्रगढ़ जिला में लगभग चार हजार ईवीएम मौजूद है. इन सभी की फर्स्ट लेवल चेकिंग हो चुकी है. उन्होंने बताया कि राज्य में पहले जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव होंगे.