हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी. कंवर पाल गुर्जर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बीते दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए वो खुद को आइसलेट कर ले और अपनी जाँच करवा लें.

Haryana Education Minister Kanwar Pal Gurjar Corona Positive
हरियाणा शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Sep 9, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Sep 9, 2020, 12:00 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसकी जानकारी खुद शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर दी. कंवर पाल गुर्जर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कोरोना के प्रारम्भिक लक्षण आने के बाद मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. आप सभी से प्रार्थना है कि गत दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो स्वयं को आइसलेट कर ले और अपनी जाँच करवाएं.

हरियाणा सरकार पर कोरोना का कहर लगातार जारी है. बीजेपी के कई नेता और मंत्री कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. बीते दिनों सीएम मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा करोना पॉजिटिव पाए हो गए थे. उसके बाद कुरूक्षेत्र से सांसद नायब सैनी और करनाल से सांसद संजय भाटिया और फरीदाबाद से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.

बता दें कि हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को 2286 नए कोरोना के मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना केस की संख्या 81,059 हो गई. वहीं मंगलवार को कोरोना के चलते 25 लोगों ने अपनी जान गंवा दी. प्रदेश में अब तक 850 से ज्यादा लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: 'सोमवार को 80 तहसीलों में 881 रजिस्ट्री से आया 4.90 करोड़ राजस्व'

Last Updated : Sep 9, 2020, 12:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details