चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने एक दिन पहले यानी 2 अगस्त को ही देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि भाई बहन के पवित्र और स्नेह की अटूट डोर के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को है.
बता दें कि इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा रोडवेज की फ्री बस सेवा नहीं मिल पाएगी. हरियाणा सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए फ्री बस सेवा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर कांग्रेस उन्हें लगातार घेर रही है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि भले ही खट्टर सरकार ने रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा पर रोक लगा दी है. लेकिन कांग्रेस रक्षाबंधन पर बहनों को फ्री ऑटो सेवा देगी.