हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा के शिक्षा मंत्री ने एक दिन पहले दी प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं - हरियाणा शिक्षा मंत्री रक्षाबंधन शुभकामनाएं

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने एक दिन पहले यानी 2 अगस्त को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. बता दें कि इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को मनाया जाएगा.

Haryana Education Minister Kanwar Pal Gurjar congratulated Rakshabandhan a day ago
हरियाणा के शित्रा मंत्री ने एक दिन पहले दी देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं

By

Published : Aug 2, 2020, 2:02 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने एक दिन पहले यानी 2 अगस्त को ही देशवासियों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी. शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि भाई बहन के पवित्र और स्नेह की अटूट डोर के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व की देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस बार रक्षाबंधन का त्योहार 3 अगस्त को है.

बता दें कि इस बार रक्षाबंधन पर बहनों को हरियाणा रोडवेज की फ्री बस सेवा नहीं मिल पाएगी. हरियाणा सरकार ने कोरोना के प्रकोप को देखते हुए फ्री बस सेवा पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. जिसको लेकर कांग्रेस उन्हें लगातार घेर रही है. कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने ट्वीट कर लिखा है कि भले ही खट्टर सरकार ने रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा पर रोक लगा दी है. लेकिन कांग्रेस रक्षाबंधन पर बहनों को फ्री ऑटो सेवा देगी.

शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर का ट्वीट

ये भी पढ़ें:कैसी है प्रशासन की धान स्टॉक की तैयारी? स्पेशल रिपोर्ट में जानिए दावों की हकीकत

इस बार रक्षाबंधन का पावन त्योहार 3 अगस्त को देशभर में कोरोना के प्रकोप की बीच मनाया जाएगा. बता दें कि देश और प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचाया हुआ है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस केसों की संख्या 35 हजार पार कर चुकी हैं. वहीं कोरोना वायरस के चलते अब तक 400 के पार लोगों की जान जा चुकी है. हालांकि कोरोना के रिकवरी रेट में भी पिछले कुछ दिनों से इजाफा देखा जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details