चंडीगढ़: प्रदेश में शिक्षकों की कमी से पार पाने के लिए हरियाणा सरकार ने रिटायर्ड टीचर्स की भर्ती करने का फैसला लिया था और इसमें अन्य राज्यों के अध्यापकों की सेवाएं लेने का भी फैसला लिया था. लेकिन हरियाणा सरकार ने दूसरे राज्यों के रिटायर्ड टीचर्स की सेवाएं लेने का फैसला वापस ले लिया है. ये जानकारी चंडीगढ़ में हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर (haryana education minister kanwar pal gujjar) ने दी है.
ईआरटीएस पोर्टल (ERTS Portal Haryana) को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अध्यापकों की अभी बहुत कमी है और अगर हम भर्ती भी करते (haryana teacher recruitment) हैं तो उसमें काफी समय लग जाएगा जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी इसलिए हमने रिटायर्ड अध्यापकों (retired teachers in Haryana) की सेवाएं लेने का फैसला लिया था. लेकिन दूसरे राज्यों के रिटायर अध्यापकों को रखने का फैसला सरकार ने वापिस ले लिया है. उन्होंने कहा कि प्राथमिकता अपने अध्यापकों को दी जाएगी.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने हरियाणा में रिटायर्ड टीचर्स की भर्ती (re engage retiredteachers in haryana) का जो फैसला किया था उसमें दूसरे राज्यों के रिटायर्ड टीचर्स की सेवाएं (retired teachers from other states) लेने की भी बात कही गई थी.
छात्रों को टैबलेट देने की योजना की जानकारी देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक 5 लाख टैबलेट देने की बात कही गई थी जो बांट दिए गए हैं. अब सरकार की तरफ से 2 लाख 30 हजार का ऑर्डर और देने जा रहे हैं, जो लोग 11 वीं में आएंगे उनको ये टैब दिए जाएंगे. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मिड डे मील 1 जुलाई से शुरू किया गया है. जिस तरीके से मिड डे मील पहले बंटता था उसी तरीके से बांटा जाएगा. हरियाणा सरकार ने मिड डे मील बनाने वाली महिलाओं का मानदेय भी बढ़ा दिया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि ये पहले 3500 मिलता था, उसको हमने 7000 करने का फैसला लिया है.
स्कूलों में नशा करके आने वाले अध्यापकों के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि पहले भी नियम है कि कोई भी अध्यापक अगर नशा करके आता है तो सख्त कार्यवाही की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इसमें एफआईआर भी की जाएगी. वहीं 11 वीं कक्षा में संस्कृति मॉडल स्कूलों में अधिक संख्या में आ रहे छात्रों के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि अगर ज्यादा संख्या में छात्र दाखिले के लिए आ रहे है तो अच्छी बात है. पिछली सरकार में ऐसे सिर्फ 22 स्कूल खोले थे, हमने 116 स्कूल खोले हैं और अगला टारगेट 500 स्कूल खोलने का रखा है. आने वाले समय मे इस तरीके की दिक्कत नही आने दी जाएगी.
नई शिक्षा नीति को लेकर शिक्षा मंत्री ने कहा है कि हरियाणा में 2025 (new education policy in haryana) तक इसे प्रदेश में लागू कर दिया जाएगा. केंद्र सरकार ने साल 2030 तक इसे देशभर में लागू करवाने की बात कही है, जबकि सीएम मनोहर लाल ने कहा है कि प्रदेश में इस नई शिक्षा नीति को 2025 तक लागू कर दिया जाएगा.