चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू होने जा रहा है. सत्र से पहले ईटीवी भारत ने हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं कार्यकारी अध्यक्ष रणबीर गंगवा से बातचीत की. डिप्टी स्पीकर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब मुख्यमंत्री ही सदन का नेता चुनेंगे.
वहीं विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर विधानसभा में 187 तारांकित प्रश्न पहुंचे हैं जबकि 30 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव विधायकों की तरफ से लगाए गए हैं. जिसमें से दो को चर्चा के लिए स्वीकार किया गया है. इसके साथ-साथ चार काम रोको प्रस्ताव और एक प्राइवेट मेंबर बिल भी लगाया गया है जिन पर फैसला विचाराधीन है. डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा ने कहा कि उनको कई विधायकों के फोन सदन की कार्रवाई कम करने को लेकर आए हैं मगर अंतिम फैसला विधानसभा से ठीक पहले होने वाली बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में होगा.
उन्होंने बताया कि सत्र की अवधि पर मौजूदा हालातों को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. सदन एक दिन भी चल सकता है. इस पर विचार किया जा रहा है. अंतिम फैसला कल सुबह 11 बजे होने वाली बीएसी की बैठक में किया जाएगा.
डिप्टी स्पीकर ने कहा कि अभी तक करवाए गए कोरोना टेस्ट में मुख्यमंत्री, हरियाणा विधानसभा के स्पीकर और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा समेत 3 अन्य विधायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि हरियाणा विधानसभा के 6 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि वे ईश्वर से पॉजिटिव हुए सभी के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं.