चंडीगढ़: हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी गांव गंदगी मुक्त हों ताकि वे चकाचक दिखाई दें. दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा (door to door garbage collection in haryana) उठाने के लिए एक विशेष योजना तैयार करने के निर्देश दिए.
हरियाणा के गांवों में डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने का होगा इंतजाम- दुष्यंत चौटाला
हरियाणा शहर और गांवों को गंदगी मुक्त करने के लिए सरकार नई योजना पर विचार कर रही है. इस योजना के तहत गांव में डोर-टू-डोर कूड़ा (door to door garbage collection in haryana) उठाने का इंतजाम किया जायेगा. ये जानकारी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दी.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सोमवार को चंडीगढ़ में विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की. इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि राज्य के गांवों में लोग अपने घरों से कूड़ा-कर्कट उठाकर बाहर फिरनी या पंचायती जमीन पर डाल देते हैं. जिसके कारण गंदगी का आलम बन जाता है. बारिश के दिनों में तो बीमारियां फैलने की आंशका बन जाती है.
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लोगों को इसी गंदगी से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना बनाने का निर्णय लिया है. यह कार्य किसी कंपनी या एनजीओ के माध्यम से करवाया जाएगा. इस कूड़ा-कर्कट की सूखा-गीला के आधार पर छंटनी करके सॉलिड ट्रीटमैंट प्लांट में भेजा जाएगा ताकि अच्छे ढ़ंग से इसका निस्तारण किया जा सके. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजना बनाएं जिसमें डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी अथवा एनजीओ ही गांव के स्कूल, अस्पताल, आंगनवाड़ी, पंचायत घर आदि सार्वजनिक स्थानों पर निर्धारित कुछ चिन्हित प्वांइटस से भी कूड़ा-कर्कट उठाये ताकि गांव की गलियों या सड़कों पर गंदगी ना हो.