चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस के विधायकों, वरिष्ठ नेताओं और डेलिगेट्स की बैठक (Haryana Delegates meeting in chandigarh) चंडीगढ़ में नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा के आवास पर हुई. बैठक तो हो गई लेकिन 195 डेलिगेट्स के नाम की सूची अभी तक जारी नहीं की गई है. इस सूची के जारी होने के लिए प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के मुताबिक 22 सितंबर तक इंतजार करना पड़ेगा. उसके बाद ही सार्वजनिक होगी. सूत्र बताते हैं कि अभी भी इस लिस्ट में हुड्डा ग्रुप का ही वर्चस्व है. हलांकि सूची अभी सार्वजनिक नहीं हुई है. यह सूची इसलिए भी अहम है क्योंकि इसी को लेकर पार्टी के कुछ नेताओं ने मधुसूदन मिस्त्री के सामने सवाल खड़े किए थे.
बैठक में 195 डेलिगेट्स में से कई नहीं पहुंचे- जानकारी के मुताबिक नए बने डेलिगेट्स को फोन पर सूचित कर बैठक के लिए बुलाया गया था. ऐसा इसलिए क्योंकि सूची इस संबंध में अभी तक जारी नहीं हो पाई है और जो सूची अभी पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री के पास है. हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष के मुताबिक 5 से 7 डेलीगेट आज की बैठक में नहीं पहुंच पाए थे. चंडीगढ़ में में इस अहम बैठक में कुछ नेता देरी से पहुंचे. इनमें हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा के साथ-साथ राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र भारद्वाज भी शामिल हैं. प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के मुताबिक उनकी फ्लाइट में देरी के चलते ये लोग समय पर नहीं पहुंच पाये.
डेलिगेट्स की सूची को लेकर पार्टी के कुछ नेता नाराज- हरियाणा कांग्रेस द्वारा नियुक्त किए गए डेलिगेट्स को लेकर पार्टी के कुछ नेता नाराज थे और इस संबंध में उन्होंने मधुसूदन मिस्त्री के सामने शिकायत भी की थी. इनमें खासतौर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के नाम सामने आ रहे थे. इन सभी ने इस मुद्दे को लेकर अपनी बात मधुसूदन मिस्त्री के सामने रखी थी. अब सूची को लेकर प्रदेश अध्यक्ष उदय भान कहते हैं कि यह सूची अब फाइनल हो गई है, उसी के बाद ही सभी डेलीगेट को बैठक में बुलाया गया था. हालांकि सूची अभी सार्वजनिक नहीं हुई है.