चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जबसे सरकार ने अनलॉक में छूट दी है. तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. शनिवार को प्रदेश में 750 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं शनिवार के दिन भी बड़ी संख्या में 600 मरीज ठीक भी हुए हैं.
शनिवार को 750 नए मरीज मिले
शनिवार को प्रदेश में 750 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 25 हजार 547 हो गई. जिनमें से 19 हजार 318 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 5 हजार 885 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. शनिवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद में 139 मिले. इसके बाद गुरुग्राम में 11 और अंबाला में 96 मिले.
हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति शनिवार को रिकवर मरीज 600
शनिवार को हरियाणा में 600 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं शनिवार तक प्रदेश में 19 हजार 318 मरीज ठीक हुए हैं. जिनमें सबसे ज्यादा 150 गुरुग्राम, 108 अंबाला, 80 फरीदाबाद, 53 रोहतक और 50 सोनीपत में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की दर 75.62 प्रतिशत हो गई है.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े अब तक 344 मरीजों की मौत
प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 344 हो गई है. जिनमें सबसे ज्यादा 17 लोगों की मौत शनिवार को हुई है. मरने वाले में 5 फरीदाबाद, 2 गुरुग्राम, 2 रोहतक, 2 रेवाड़ी, 2 अंबाला, 1 सोनीपत, 1 पलवल, 1 नूंह और फतेहाबाद में हुई है. वहीं प्रदेश में 74 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 61 ऑक्सीजन सपोर्ट और 13 वेंटिलेटर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-SOG की कार्रवाई के बाद अब गुरुग्राम के इस होटल में शिफ्ट हुए राजस्थान कांग्रेस के बागी विधायक
बता दें कि प्रदेश में अब तक 4 लाख 36 हजार 535 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 4 लाख 4 हजार 852 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 136 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना से मरीज 22 दिन में डबल हो रहे हैं.