चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार दोपहर तक 447 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 20, 381 पहुंच गई है. इसमें से 14, 912 मरीज ठीक हो चुके हैं. प्रदेश में एक्टिव केस 5179 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. वहीं अब तक कोरोना संक्रमित 290 लोगों की मौत हो चुकी है.
447 नए कोरोना मरीज मिले
शनिवार दोपहर तक 447 नए कोरोना मरीज मिले हैं. जिनमें गुरुग्राम से 125, सोनीपत से 110, फरीदाबाद से 90, रेवाड़ी से 42, झज्जर से 22, पानीपत से 21, पलवल से 20, करनाल से 12 और पंचकूला से 5 नए मामले मिले हैं. वहीं दोपहर तक 8 कोरोना मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
हरियाणा में कोरोना की स्थिति रिकवरी रेट 73.17 फीसदी
प्रदेश में कुल 49,459 लोगों स्वास्थ्य विभाग ने सर्वेलेंस पर रखा हुआ है. अब तक 357470 सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. जिसमें से 331785 की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है. 5304 सैंपल्स की रिपोर्ट आनी बाकी है. 20, 381 सैंपल्स की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. इनमें 14 इटालियन नागरिक भी शामिल हैं. 14912 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस 5179 हैं. अबतक 290 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है.
प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव रेट 5.79 फीसदी है. कोरोना वायरस के रिकवरी रेट 73.17 फीसदी है. प्रदेश में 21 दिनों में कोरोना के मामले दोगुने हो रहे हैं. प्रदेश में कुल 61 कोरोना मरीजों की ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. 16 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों की आंकड़े अब तक 290 मरीजों की मौत
हरियाणा में कोरोना से 290 लोगों की मौत हो चुकी है. जिनमें सबसे ज्यादा लोगों की मौत गुरुग्राम में 103 की हुई है. उसके बाद फरीदाबाद में 98, सोनीपत 20, रोहतक 13, करनाल 8, हिसार और पानीपत में 7-7, रेवाड़ी में 5 और अंबाला में 6, इसी प्रकार जींद, पलवल, भिवानी और झज्जर में 4-4. इसके अलावा महेंद्रगढ़, नूंह, कुरुक्षेत्र, सिरसा, फतेहाबाद, यमुनानगर और चरखी दादरी जिले में 1-1 मौत हुई है.
ये भी पढ़ें- देश से बेहतर हुआ गुरुग्राम का रिकवरी रेट, तेजी से ठीक हो रहे कोरोना के मरीज