चंडीगढ़: हरियाणा में फिर से कोरोना के मरीजों की रफ्तार बढ़ गई है. शनिवार को 12 नए कोरोना संक्रमित प्रदेश में मिले हैं. इनमें सोनीपत के अंदर सबसे ज्यादा 6 मरीज, गुरुग्राम में 4 और अंबाला और पानीपत में 1-1 मरीज मिला है. हरियाणा में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 93 रह गई है. जबकि कुल संक्रमितों की संख्या 287 हो गई है. जिसमें से 191 ठीक हुए हैं.
287 पहुंचा आंकड़ा
प्रदेश में कुल संक्रमित का आंकड़ा 287 पहुंच गया. सबसे ज्यादा 57 मरीज नूंह के हैं. गुरुग्राम में 51, फरीदाबाद में 43, पलवल में 34, पंचकूला में 18, सोनीपत में 19, अम्बाला में 13, पानीपत में 8, करनाल में 6, रोहतक में 4, सिरसा 4, यमुनानगर और भिवानी में 3-3, कैथल, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र में 2-2 और चरखी दादरी और फतेहाबाद में 1-1 पॉजिटिव मरीज मिला. इसके अलावा हरियाणा ने अपनी सूची में 14 इटली के नागरिकों को जोड़ा है. इटली के नागरिकों समेत कुल संक्रमित का आंकड़ा 287 हो जाता है.
एक्टिव केसों की संख्या 93
अंबाला में 2, भिवानी में 1, फरीदाबाद में 14, गुरुग्राम में 16, नूंह में 19, पलवल में 5, पानीपत 3, पंचकूला में 15, रोहतक में 3 और सोनीपत में 15 कोरोना के मरीज हैं. हरियाणा में एक्टिव केसों की संख्या 93 है.
2196 सैंपल रिपोर्ट आने का इंतजार