हरियाणा

haryana

सुधर रहे कोरोना के केस! 100 मरीज स्वस्थ, अब सिर्फ 130 का हो रहा इलाज

By

Published : Apr 18, 2020, 2:17 PM IST

Updated : Apr 18, 2020, 8:43 PM IST

हरियाणा में अभी तक 100 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. शनिवार को 14 मरीज ठीक हुए. प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 130 बची है. सरकार ने गुड़गांव में भर्ती रहे इटली के 14 नागरिकों का आंकड़ा राज्य में जोड़ा है. अब तक हरियाणा में कुल 232 संक्रमित पाए गए. इनमें से 100 ठीक हुए हैं.

haryana corona virus update
नूंह में कोरोना मरीजों की संख्या 50 के पार,

चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार को कोरोना के 9 नए मामले मामने आए है. वहीं 14 मरीजों की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी के साथ हरियाणा में अब एक्टिव केसों की संख्या गिरकर 130 हो गई है. आज नूंह से 1, पलवल से 4, पंचकूला से 1 और सोनीपत से 3 कोरोना मरीज सामने आए हैं.

100 मरीज स्वस्थ

नूंह में शनिवार को 4 कोरोना मरीज ठीक हो गए. अब नूंह में कोरोना के एक्टिव केस 49 बचे हैं. आज अंबाला में 1 और फरीदाबाद में 3 और पलवल में 6 कोरोना के मरीज ठीक हुए.

100 मरीज स्वस्थ

बता दें कि अब फरीदाबाद में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 17, वहीं पलवल में 17 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. इसके अलावा गुरुग्राम में कोरोना के 15 एक्टिव केस हैं. वहीं सोनीपत में 6, पानीपत में 1 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना काल में 'हनुमान' बना डाक विभाग! सप्लाई कर रहा जीवन रक्षक दवाएं

Last Updated : Apr 18, 2020, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details