चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार को कोरोना के 9 नए मामले मामने आए है. वहीं 14 मरीजों की कोरोना की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. इसी के साथ हरियाणा में अब एक्टिव केसों की संख्या गिरकर 130 हो गई है. आज नूंह से 1, पलवल से 4, पंचकूला से 1 और सोनीपत से 3 कोरोना मरीज सामने आए हैं.
नूंह में शनिवार को 4 कोरोना मरीज ठीक हो गए. अब नूंह में कोरोना के एक्टिव केस 49 बचे हैं. आज अंबाला में 1 और फरीदाबाद में 3 और पलवल में 6 कोरोना के मरीज ठीक हुए.