हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में बुधवार को एक दिन में मिले रिकॉर्ड 691 नए संक्रमित मरीज - हरियाणा कोरोना मौत

हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 691 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 18,690 हो गई है. बुधवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज फरीदाबाद, गुरुग्राम और रेवाड़ी में मिले हैं.

haryana corona update 8 july
haryana corona update 8 july

By

Published : Jul 8, 2020, 8:35 PM IST

चंडीगढ़:अनलॉक वन और टू में मिली छूट के बाद से हरियाणा में कोरोना संक्रमण से स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. प्रदेश में हर रोज कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बुधवार को प्रदेश में एक दिन में रिकॉर्ड 691 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में कुल सक्रमित मरीजों की संख्या 18,690 हो गई है.

बुधवार को मिले रिकॉर्ड 691 नए मरीज

बुधवार को प्रदेश में 691 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4302 हो गया है. बुधवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 156 फरीदाबाद, 133 गुरुग्राम, 81 रेवाड़ी, 66 सोनीपत, 57 रोहतक, 38 हिसार, 27 झज्जर, 21 पानीपत, 20 सिरसा, 18 भिवानी, 15 महेंद्रगढ़, 14 अंबाला में मिले हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

बुधवार को रिकवर हुए 461 मरीज

बुधवार को प्रदेश में 461 मरीज रिकवर हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 14,106 हो गया है. बुधवार को ठीक होने वाले मरीजों में 110 गुरुग्राम, 89 सोनीपत, 55 फरीदाबाद, 47 रेवाड़ी, 36 कैथल, 34 करनाल, 21 झज्जर, 19 भिवानी, 12 पलवल, 11 चरखी दादरी में ठीक हुए हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

अब तक 282 मरीजों की मौत

प्रदेश में अब तक 282 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से तीन मरीजों की मौत बुधवार को हुई है. जिनमें से दो फरीदाबाद और एक मौत अंबाला में हुई है. प्रदेश में अब तक सबसे ज्यादा मरीजों की मौत गुरुग्राम में हुई है. गुरुग्राम में अब तक 102 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं पूरे प्रदेश में 68 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 48 ऑक्सीजन सपोर्ट और 20 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 32 हजार 504 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 3 लाख 08 हजार 289 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 525 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में रिकवरी रेट बढ़कर 75.47 प्रतिशत हो गया है. वहीं डबलिंग रेट 19 दिन हो गया है.

ये भी पढ़ें-'कबूतरबाजों' पर शिकंजा! हरियाणा सरकार ने जारी की वेरिफाइड ट्रैवल एजेंट्स की लिस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details