चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सोमवार को लगातार चौथे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. सोमवार को प्रदेश में 1074 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
अब तक प्रदेश में 55,460 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1074 मरीज सोमवार को मिले. सोमवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा फरीदाबाद में 125, पानीपत में 118, रेवाड़ी में 87, अंबाला में 80, गुरुग्राम में 77, रोहतक में 72, करनाल में 69, हिसार में 61 और पंचकूला 61 मिले हैं. प्रदेश में इस समय 9,442 एक्टिव मरीज हैं.
सोमवार को प्रदेश में 583 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 45,405 हो गई है. सोमवार को ठीक होने वाले मरीजों में 112 गुरुग्राम, 73 अंबाला, 63 फरीदाबाद, 56 रेवाड़ी, 35-35 महेंद्रगढ़ और कुरुक्षेत्र, 31-31 रोहतक और पानीपत और 28 फतेहाबाद से हैं. सोमवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 81.87 प्रतिशत रहा.