हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

रविवार को फिर मिले 1 हजार से ज्यादा मरीज, अब तक 603 की मौत - फरीदाबाद कोरोना अपडेट

हरियाणा में रविवार को 1096 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 हजार के करीब हो गई है. अब तक प्रदेश में 54 हजार से अधिक मरीज मिले हैं. वहीं रविवार को प्रदेश में छह लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है.

haryana corona virus update 23 august
haryana corona virus update 23 august

By

Published : Aug 23, 2020, 7:59 PM IST

चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. रविवार को लगातार तीसरे दिन नए मरीजों की संख्या हजार के पार रही. रविवार को प्रदेश में 1096 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी अच्छी रही.

अब तक प्रदेश में 54,386 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1096 मरीज रविवार को मिले. रविवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा पानीपत में 134, गुरुग्राम में 113, फरीदाबाद में 98, अंबाला में 97, हिसार में 96, कुरुक्षेत्र में 75 और सोनीपत में 66 मिले हैं. प्रदेश में इस समय 8,961 एक्टिव मरीज हैं.

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

रविवार को प्रदेश में 809 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 44,822 हो गई है. रविवार को ठीक होने वाले मरीजों में 122 यमुनानागर, 86 पानीपत, 79 फरीदाबाद, 71 रोहतक, 57 करनाल, 56 रेवाड़ी और 47 अंबाला से हैं. रविवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 82.41 प्रतिशत रहा.

अब तक 603 मरीजों की मौत

कोरोना से प्रदेश में अब तक 603 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिनमें से रविवार को 6 मरीजों की मौत हुई. रविवार को मरने वालों में 2 अंबाला, 1 कुरुक्षेत्र, 1 कैथल, 1 सिरसा और 1 हिसार से है. अब तक मरने वाले मरीजों में 426 पुरुष और 177 महिलाएं शामिल हैं. वहीं करीब 232 मरीजों की हाल नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 203 ऑक्सीजन सपोर्ट और 29 वेंटिलेटर पर हैं.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीजों के आंकड़े

ये भी पढ़ें:पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में कोई सुधार नहीं, अब भी कोमा में

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 9 लाख 64 हजार 297 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 9 लाख 3 हजार 523 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 388 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में डबलिंग रेट बढ़कर 33 दिन हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details