हरियाणा

haryana

हरियाणा में सोमवार को मिले 694 नए केस, 6 लोगों की हुई मौत

By

Published : Jul 20, 2020, 8:28 PM IST

हरियाणा में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. सोमवार को एक बार फिर प्रदेश में 694 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी 26 हजार 858 हो गया है. जिनमें से 20 हजार से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

coronavirus live update haryana
coronavirus live update haryana

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना स्थिति हर रोज गंभीर होती जा रही है. जब से सरकार ने अनलॉक में छूट दी है तब से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. सोमवार को प्रदेश में 694 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 433 मरीज ठीक भी हुए हैं.

सोमवार को 694 नए मरीज मिले

सोमवार को प्रदेश में 694 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26 हजार 858 हो गया है. जिनमें से 20 हजार 226 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. प्रदेश में इस समय 6 हजार 277 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज हैं. सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज गुरुग्राम में मिले हैं. सोमवार को गुरुग्राम में 109, इसके बाद फरीदाबाद में 103 मरीज मिले हैं.

हरियाणा में कोरोना संक्रमण की स्थिति

सोमवार को रिकवर हुए 433 मरीज

सोमवार को हरियाणा में 433 मरीज रिकवर हुए हैं. वहीं सोमवार तक प्रदेश में 20 हजार 226 मरीज ठीक हुए हैं. सोमवार को सबसे ज्यादा 90 गुरुग्राम, 60 अंबाला, 38 रेवाड़ी, 35 पलवल, 34 पानीपत, 30 जींद, 21 झज्जर, 20 करनाल में ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों की दर 75.31 प्रतिशत हो गई है.

हरियाणा में जिलेवार कोरोना की स्थिति

अब तक 355 मरीजों की मौत

प्रदेश में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या भी 355 हो गई है. जिनमें 6 लोगों की मौत सोमवार को हुई है. सोमवार को 3 सोनीपत में और 1-1 मरीज की मौत हिसार-झज्जर-नूंह में हुई है. वहीं प्रदेश में 165 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिनमें 133 ऑक्सीजन सपोर्ट और 32 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें:-नंबर अच्छे आएं या बुरे घबराने की जरूरत नहीं, साइकोलॉजिस्ट से सुनिए कैसे कर सकते हैं खुद को मोटिवेट

बता दें कि, प्रदेश में अब तक 4 लाख 57 हजार 310 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 4 लाख 24 हजार 137 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 6 हजार 315 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों का डबलिंग रेट 22 दिन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details