चंडीगढ़:हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को प्रदेश में एक दिन के रिकॉर्ड 1694 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1163 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसके अलावा मंगलवार को प्रदेश में 17 लोगों की मौत भी हुई है.
वहीं अब तक प्रदेश में 66,426 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से 1694 मरीज मंगलवार को मिले. मंगलवार को मिलने वाले मरीजों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 196, पानीपत में 161, करनाल में 141, फरीदाबाद में 132, सोनीपत में 130, पंचकूला में 98, हिसार में 98, कुरुक्षेत्र में 84 और यमुनानगर में 83 मरीज मिले हैं. प्रदेश में इस समय 11,885 एक्टिव मरीज हैं.
मंगलवार को प्रदेश में 1163 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 53,835 हो गई है. मंगलवार को ठीक होने वाले मरीजों में 184 पानीपत, 142 गुरुग्राम, 112 यमुनानगर, 105 करनाल, 86 हिसार, 74 फरीदाबाद, 74 रेवाड़ी और 64 सिरसा से हैं. मंगलवार को प्रदेश का रिकवरी रेट 81.05 प्रतिशत रहा.