हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कोरोना अपडेट: हरियाणा में गुरुवार को मिले 568 नए मरीज, 11 लोगों की हुई मौत - हरियाणा कोरोना अपडेट 2 जुलाई

हरियाणा में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार को हरियाणा में 568 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसके बाद हरियाणा में कुल कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15,509 हो गया है. वहीं गुरुवार को प्रदेश में कोरोना से 11 लोगों की मौत हुई है.

haryana corona update
haryana corona update

By

Published : Jul 2, 2020, 8:53 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है. लॉकडाउन में मिली छूट के बाद से कोरोना केसों का आंकड़ा ज्यादा बढ़ा है. गुरुवार को भी हरियाणा से 568 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें सबसे ज्यादा 131 मामले सोनीपत जिले से सामने आए हैं. इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 15,509 हो गया है.

गुरुवार को मिले 568 नए मरीज

गुरुवार को प्रदेश में 568 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4239 हो गया है. प्रदेश में गुरुवार को सोनीपत में 131, फरीदाबाद में 130, गुरुग्राम में 106, झज्जर में 35, करनाल में 34 और रोहतक में 31 मरीज मिले हैं.

हरियाणा में गुरुवार को मिले 568 नए कोरोना मरीज.

गुरुवार को स्वस्थ हुए 520 मरीज

गुरुवार को प्रदेश में 520 मरीज ठीक हुए हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 11019 हो गया है. गुरुवार को ठीक होने वाले मरीजों में 212 गुरुग्राम से, 200 फरीदाबाद से, 27 सोनीपत से, 20 हिसार से, 16 अंबाला से और 11 मरीज झज्जर से हैं.

जिलेवार कोरोना की स्थिति.

अब तक 251 मरीजों की मौत

प्रदेश में गुरुवार तक 251 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. इनमें 11 लोगों की मौत गुरुवार को हुई है. जिनमें चार लोगों की मौत गुरुग्राम में, तीन लोगों की मौत फरीदाबाद में, दो लोगों की मौत करनाल में और एक-एक मरीज की मौत हिसार व रोहतक में हुई है. अब तक प्रदेश में सबसे ज्यादा मौत गुरुग्राम में 96, फरीदाबाद में 83, सोनीपत में 18, रोहतक-करनाल 8-8, पानीपत-हिसार 7-7 और रेवाड़ी में 5 लोगों की मौत हुई है. वहीं 59 मरीजों की हालत गंभीर है, जिनमें से 41 ऑक्सीजन सपोर्ट और 18 वेंटिलेटर पर हैं.

बता दें कि प्रदेश में अब तक 2 लाख 77 हजार 31 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 2 लाख 56 हजार 53 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 5 हजार 469 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 70.27 प्रतिशत 71.05 प्रतिशत से बढ़कर हो गया है. वहीं अब डबलिंग रेट 16 दिन हो गया है.

ये भी पढ़ें-कोरोना रिकवरी रेट में टॉप पर चंडीगढ़, सूची में हरियाणा 13वें स्थान पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details