चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. बुधवार को प्रदेश में 189 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2841 हो गई है. इसमें से 1082 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस 1736 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.
189 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार दोपहर तक 189 नए कोरोना पॉजिटिव में मिले हैं. इसमें फरीदाबाद से 69, गुरुग्राम से 55, सोनीपत से 19, नारनौल से 18, करनाल से 10, अंबाला से 8, हिसार से 7, पानीपत, पंचकूला और कुरुक्षेत्र से 1-1 नया मरीज मिला है. ठीक होने वालों की बात करें तो बुधवार को 13 मरीज ठीक हुए. जिनमें सोनीपत के 9 और गुरुग्राम के 4 मरीज ठीक हो कर घर गए.
दिल्ली से लगे जिलों में कोरोना का कहर
दिल्ली-हरियाणा का बॉर्डर सील हैं लेकर दिल्ली से लगे हरियाणा के जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. फरीदाबाद से बुधवार को 69, गुरुग्राम से 55 और सोनीपत 19 मामले सामने आए. तीनों जिले दिल्ली से लगते हैं. फरीदाबाद में एक्टिव केसों की संख्या 309 हो गई है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कह चुके हैं कि दिल्ली से लगे जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है.