हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में बुधवार को दोपहर तक सामने आए 189 कोरोना केस, एक्टिव केस हुए 1736 - rohtak corona update

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. दिल्ली से लगते जिले गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत से बुधवार को सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2841 हो गई है.

haryana corona update 3 june
हरियाणा कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 3, 2020, 5:08 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है. एक तरफ सरकार लॉकडाउन में छूट दे रही है तो दूसरी तरफ कोरोना वायरस तेजी से फैलने लगा है. बुधवार को प्रदेश में 189 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 2841 हो गई है. इसमें से 1082 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस 1736 हैं जिनका इलाज किया जा रहा है.

189 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. बुधवार दोपहर तक 189 नए कोरोना पॉजिटिव में मिले हैं. इसमें फरीदाबाद से 69, गुरुग्राम से 55, सोनीपत से 19, नारनौल से 18, करनाल से 10, अंबाला से 8, हिसार से 7, पानीपत, पंचकूला और कुरुक्षेत्र से 1-1 नया मरीज मिला है. ठीक होने वालों की बात करें तो बुधवार को 13 मरीज ठीक हुए. जिनमें सोनीपत के 9 और गुरुग्राम के 4 मरीज ठीक हो कर घर गए.

बुधवार को 189 नए कोरोना संक्रमित मिले

दिल्ली से लगे जिलों में कोरोना का कहर

दिल्ली-हरियाणा का बॉर्डर सील हैं लेकर दिल्ली से लगे हरियाणा के जिलों में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. फरीदाबाद से बुधवार को 69, गुरुग्राम से 55 और सोनीपत 19 मामले सामने आए. तीनों जिले दिल्ली से लगते हैं. फरीदाबाद में एक्टिव केसों की संख्या 309 हो गई है. प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज कह चुके हैं कि दिल्ली से लगे जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है.

जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

कैथल में चार साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव

कैथल के गांव मालखेड़ी में एक चार साल की बच्ची कोरोना पॉजिटिव मिली है. ये बच्ची हाल ही में अपने परिवार के साथ मुंबई से लौटी थी. वहीं पीएमओ सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये जवान सोनीपत के गोहाना के कथूरा गांव का रहने वाला है.

रिकवरी रेट गिरकर 38 फीसदी हुआ

राज्य में अभी तक 1 लाख 26 हजार 222 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 18 हजार 935 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. जबकि 4446 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब प्रदेश में रिकवरी रेट गिरकर 38.09 प्रतिशत हो गया है. अगर मौतों की बात करें तो अब तक कोरोना संक्रमित 23 लोगों की मौत हरियाणा में हुई है. कोरोना कुछ इस तरह से प्रदेश में कहर बरपा रहा है कि अब मात्र 6 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-गोहाना: PMO सिक्योरिटी में तैनात दिल्ली पुलिस का जवान मिला कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details