चंडीगढ़: हरियाणा में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या डराने लगी है. शुक्रवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 217 कोरोना संक्रमित मिले हैं. ये एक दिन में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी है. इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1721 हो गई है. 940 ठीक हो गए हैं. एक्टिव केस 762 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. अब तक कोरोना संक्रमित 19 मरीजों की मौत हुई है.
शुक्रवार को 217 नए केस मिले, 115 सिर्फ गुरुग्राम से
शुक्रवार को सबसे ज्यादा केस दिल्ली से लगे गुरुग्राम से सामने आए हैं. गुरुग्राम में 115 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गुरुग्राम हरियाणा का हॉटस्पॉट जिला बन गया है. यहां कुल संक्रमितों की संख्या 520 हो गई है. एक्टिव केस 293 हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 31, सोनीपत से 19, पलवल व कैथल 7-7, रोहतक व करनाल से 6-6, हिसार, रेवाड़ी व चरखी दादरी से 5-5, नारनौल से 3, नूंह और भिवानी से 2-2, कुरुक्षेत्र, पंचकूला, सिरसा, फतेहाबाद से 1-1 केस मिला है.
59 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिली
दूसरी ओर राज्य में शुक्रवार को 59 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई. जिसमें गुरुग्राम के 31, नारनौल के 13, कुरुक्षेत्र के 6, करनाल के 4, सोनीपत से 3 और पलवल के 2 मरीजों को घर भेजा गया.
प्रदेश का रिकवरी रेट गिरा
राज्य में अभी तक 1 लाख 10 हजार 940 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 5 हजार 169 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. 4050 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अब तक 1721 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. रिकवरी रेट गिरकर 54.62 प्रतिशत हो गया है.