चंडीगढ़: प्रदेश सरकार का लॉकडाउन 4 में छूट देना भारी पड़ता नजर आ रहा है. लॉकडाउन में छूट के बाद राज्य में लगातार तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. गुरुवार को हरियाणा में रिकॉर्ड 123 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1504 हो गई है. इसमें से 881 ठीक हो गए हैं. एक्टिव केस 604 हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है. कोरोना संक्रमित 19 लोगों की मौत हो चुकी है.
एक दिन में कोरोना के 123 नए मामले
गुरुवार को जो 123 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. उसमें सबसे ज्यादा 68 केस गुरुग्राम से हैं. गुरुग्राम सें एक्टिव केस 209 हो गए हैं. इसके अलावा फरीदाबाद से 18, सोनीपत से 6, कुरुक्षेत्र, रोहतक व करनाल से 5-5, हिसार व कैथल से 4-4, सिरसा से 3, फतेहाबाद से 2, पानीपत, यमुनानगर और चरखी दादरी से 1-1 नए केस मिला है.