चंडीगढ़: लॉकडाउन में छूट के बाद हरियाणा में कोरोना संक्रमण की रफ्तार अचानक बढ़ गई है. मंगलवार को प्रदेश में एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आए. केवल मंगलवार को प्रदेश में 94 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 1305 हो गई है. जिनमें से 824 ठीक हो चुके हैं और 464 एक्टिव केस हैं.
गुरुग्राम में 300 पार हुए कोरोना संक्रमित
मंगलवार को राज्य में 94 नए केस सामने आए हैं. इसमें सबसे ज्यादा 33 गुरुग्राम जिले से हैं. गुरुग्राम में अब कुल संक्रमितों की संख्या 317 हो गई है. गुरुग्राम प्रदेश का पहला जिला है, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या 300 के पार पहुंची है. यहां एक्टिव केस 132 हैं.