चंडीगढ़:हरियाणा में शनिवार को 64 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है. इसमें 21 कोरोना संक्रमित वो लोग हैं जो दो दिन पहले अमेरिका से पंचकूला लौटे हैं. इसके अलावा गुरुग्राम से 12, फरीदाबाद से 10, पानीपत से 7, सोनीपत, हिसार और जींद से 3-3, भिवानी से 2, कुरुक्षेत्र, करनाल और पलवल से 1-1 मामला सामने आया है.
प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1131 हो गई. इसमें से 750 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. एक्टिव केस 365 हैं. वहीं, प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 16 हो गया है.
शनिवार को 64 नए कोरोना संक्रमित मिले अमेरिका से लौटे 21 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले
दो दिन पहले अमेरिका से लौटे 76 लोगों में 21 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को अमेरिका ने भारत डिपोर्ट किया था. ये सभी को पंचकूला में क्वारेंटाइन किया गया है. इन सभी के सैंपल उसी दिन लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट आज (शनिवार) आई है.
जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या 44 मरीज हुए ठीक
आपको बता दें कि जिस तेजी से हरियाणा में कोरोना के केस सामने आ रहे हैं. उसी रफ्तार से प्रदेश में कोरोना के मरीज ठीक भी हो रहे हैं. शनिवार को 44 मरीज कोरोना से ठीक हुए. इसमें फरीदाबाद और सोनीपत के 11-11, गुरुग्राम के 9, नूंह के 5, जींद के 3, फतेहाबाद और रोहतक के 2-2 और झज्जर का 1 मरीज ठीक हुआ है. जिला झज्जर कोरोना मुक्त होने की ओर बढ़ रह है. अब झज्जर में सिर्फ 1 कोरोना का एक्टिव केस है.
नूंह हुआ कोरोना मुक्त
नूंह के 5 कोरोना संक्रमित ठीक हो गए हैं. अब नूंह में एक भी कोरोना संक्रमित केस नहीं है. नूंह के अलावा अंबाला और यमुनानगर भी कोरोना मुक्त हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 66.31 प्रतिशत है.
ये भी पढ़ें-सोनीपत शराब घोटाला: SIT ने मुख्य आरोपी ASI जयपाल को किया गिरफ्तार