चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. शनिवार को हरियाणा में 33 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 887 हो गई है. शनिवार को 50 मरीजों ने कोरोना को मात दी. एक्टिव केसों की संख्या में 360 है. हरियाणा में कोरोना से अबतक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.
शनिवार को 50 कोरोना मरीज ठीक हुए शनिवार को गुरुग्राम से 14, नूंह और फरीदाबाद से 4-4, रेवाड़ी और झज्जर से 3-3, सोनीपत और पलवल से 2-2 और फतेहाबाद से 1 नया मामला समाने आया है.
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या गुरुग्राम में 14 नए मामले, एक्टिव केस 103
गुरुग्राम में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को गुरुग्राम से 14 नए कोरोना के मरीज मिले हैं. गुरुग्राम में एक दिन में 23 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं. यहां एक्टिव केसों की संख्या 103 हो गई है.
एक दिन में 50 मरीज हुए ठीक
शनिवार को 50 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. सबसे ज्याद 23 मरीज गुरुग्राम से ठीक हुए. पानीपत और सोनीपत में 6-6, झज्जर और करनाल में 4-4, सिरसा और फरीदाबाद में 2-2 और नूंह, अंबाला और पंचकूला में 1-1 मरीज कोरोनो से ठीक हुआ है.
ये भी पढ़ें- कोरोना काल में आज अगर देश सिर उठाकर खड़ा है तो वो सिर्फ किसानों की वजह से है- योगेंद्र यादव