हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Corona Update: गुरुवार को 15 जिलों में नहीं मिला कोई कोरोना मरीज, 20 से भी कम मिले नए केस - हरियाणा की ताजा खबर

हरियाणा में कोरोना मरीजों (Haryana Corona Update) की संख्या लगातार कम हो रही है. गुरुवार को प्रदेशभर से केवल 16 नए मरीज सामने आए हैं. इसके अलावा एक कोरोना मरीज की मौत भी हुई है.

HARYANA CORONA UPDATE 12 AUGUST
Haryana Corona Update: गुरुवार को 15 जिलों में नहीं मिला कोई कोरोना मरीज, 20 से भी कम मिले नए केस

By

Published : Aug 12, 2021, 9:58 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना संक्रमण (Haryana Corona Update) लगातार कम हो रहा है. गुरुवार को प्रदेशभर से 16 नए मरीज सामने आए हैं. बता दें कि, बुधवार को हरियाणा भी 16 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 672 हो गई है. गुरुवार को हरियाणा में केवल 8 जिलों से नए केस मिले हैं. इनमें सबसे ज्यादा 4 मरीज गुरुग्राम जिले (New Corona Cases gurugram) से सामने आए हैं.

इसके अलावा 3 मरीज फरीदाबाद, 2-2 मरीज हिसार, कुरुक्षेत्र, फतेहाबाद और 1-1 मरीज रोहतक और झज्जर जिले से मिला है. ऐसे 15 जिले हैं जहां से एक भी नया मरीज नहीं मिला है. अगर बात गुरुग्राम जिले की करें तो यहां भी कोरोना संक्रमण कम होता नजर आ रहा है. गुरुवार को साइबर सिटी से 5 नए कोरोना मरीज मिलने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 75 हो गई है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

ये भी पढ़ें:Corona effect : रक्षाबंधन पर बहनें अपने भाई काे कर सकेंगी Digitally Wish

गुरुग्राम में 4 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी किया गया है. वहीं गुरुवार को 13 मरीजों को प्रदेशभर के अस्पताल से छुट्टी मिली है, जबकि बुधवार को 17 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. वहीं हरियाणा का एकमात्र कोरोना मुक्त जिला नूंह से भी गुरुवार को एक नया मरीज मिला है.

हरियाणा हेल्थ बुलेटिन

यहां ये भी बता दें कि पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक मरीज की मौत भी हुई है. अबतक हरियाणा में 9,654 मरीज कोरोना से जान गंवा चुके हैं. वहीं हरियाणा में अब तक 1 करोड़ 11 लाख 91 हजार 338 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) 98.66 फीसदी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details