हरियाणा

haryana

सोमवार को मिले 265 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या पहुंची 1280, ज्यादातर गुरुग्राम से

By

Published : Jun 1, 2020, 3:24 PM IST

Updated : Jun 1, 2020, 7:48 PM IST

सोमवार से लॉकडाउन 5 शुरू हो गया है. लॉकडाउन 5 को अनलॉक 1 भी कहा जा रहा है. क्योंकि इसमें ज्यादा छूटें दी गई हैं. पर कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है. हरियाणा में कुल संक्रमितों की संख्या 2356 हो गई है. एक्टिव केस 1280 हैं.

haryana corona update 1 june
हरियाणा कोरोना अपडेट

चंडीगढ़: हरियाणा में सोमवार को 265 नए कोरोना संक्रमित केस सामने आए हैं. प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2356 हो गई है. 1055 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. एक्टिव केस 1280 हैं.

265 नए केस मिले

प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. सोमवार को 265 नए केस मिले. इसमें अकेले गुरुग्राम के 129 हैं. इसके अलावा सिरसा से 28, फरीदाबाद से 25, रोहतक से 14, सोनीपत व हिसार से 13-13, पलवल व कैथल से 11-11, भिवानी से 5, झज्जर, फतेहाबाद व कुरुक्षेत्र से 4-4, जींद व नूंह से 2-2 नए केस सामने आए हैं. ठीक होने बाते मरीजों की बात करें तो सोमवार को 7 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली. जिसमें पलवल से 3, पानीपत व सिरसा से 2-2 मरीज हैं.

सोमवार को मिले 265 नए केस

गुरुग्राम में नहीं रुक रहा कोरोना

दिल्ली से लगे गुरुग्राम में कोरोना संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. यहां एक्टिव केसों की संख्या 615 हो गई है. सोमवार को यहां 129 नए केस सामने आए हैं. पूरे हरियाणा में एक्टिव केस 1280 हैं. इसके आधे के करीब सिर्फ गुरुग्राम से हैं. बता दें कि पिछले चार दिनों से गुरुग्राम में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. यहां रविवार 97 नए केस मिले थे. इससे पहले शनिवार को 157, शुक्रवार को 115, गुरुवार को 68 नए मामले मिले थे.

जिलेवार कोरोना संक्रमितों की संख्या

8 दिन में मामले हो रहे दोगुने

राज्य में अभी तक 1 लाख 21 हजार 779 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. 1 लाख 14 हजार 792 के सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं. 4631 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है. रिकवरी रेट गिरकर 44.78 प्रतिशत हो गया है. कोरोना संक्रमित 21 लोगों की मौत हुई है. 8 दिन में मामले दोगुने हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- धान की खेती पर रोक लगी तो कैथल की 150 राइस मिल हो सकती है बर्बाद

Last Updated : Jun 1, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details