चंडीगढ़: लद्दाख में चीन और भारत के बीच तनातनी और नेपाल पुलिस के जवानों द्वारा भारत के नागरिक की गोलीमार कर हत्या पर हरियाणा कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर तंज कसा है. हरियाणा कांग्रेस ट्वीट कर लिखा है कि चीन और नेपाल ललकार रहा है लेकिन चौकीदार छिपे बैठे हैं. बता दें कि पीएम मोदी खुद को देश का चौकीदार कह चुके हैं.
हरियाणा कांग्रेस का तंज
हरियाणा कांग्रेस के ट्वटर अकाउंट से शनिवार को ट्वीट किया है कि, 'पहले चीन अब नेपाल की ललकार कहां छिपे बैठें हैं सब चौकीदार!' आपको बता दें कि कांग्रेस विदेश नीति के मामले में बीजेपी सरकार को लगातर घेर रही है. अब हरियाणा कांग्रेस ने भी सरकार पर तंज कसा है.