चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस ने एक बार फिर प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकांट पर एक अखबार की कटिंग लगाते हुए लिखा कि बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार बार-बार प्रदेश के किसानों के साथ छलावा करने का काम कर रही है.
बता दें कि हरियाणा कांग्रेस द्वारा जो अखबार की कटिंग लगाई गई है. उसमें हिसार के किसानों ने हैफेड खरीद एजेंसी पर चने की चुलाई में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. किसानों का कहना है कि हैफेड खरीद एजेंसी में तुलवाये गए चने के कट्टे को जब दूसरी जगह तुलवाया गया तो 50 किलो के कट्टे में 54 किलो चना पाया गया.