चंडीगढ़: हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स की सूची जारी कर दी गई (Haryana PCC Released List of 195 delegates) है. इस लिस्ट में राज्य के सभी वरिष्ठ नेताओं को संतुष्ट करने की कोशिश की गई है. पार्टी द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में 195 उन डेलीगेट्स के नाम शामिल हैं, जिन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव में वोटिंग का अधिकार होगा.
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) के 195 डेलीगेट्स ने मतदान करना है. इसी को देखते ही पार्टी द्वारा ये लिस्ट जारी की गई है. सूची में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की सदस्य कुमारी सैलजा, पूर्व मंत्री किरण चौधरी व कैप्टन अजय सिंह यादव सरीखे नेताओं और उनके समर्थकों के भी मान-सम्मान का ख्याल रखा गया है.
हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स की सूची कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव कार्यक्रम (Congress President Election Schedule)- कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए 22 सितंबर को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. 24 सितंबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो हुई थी. नामांकन भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी. एक अक्टूबर को नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की जायेगी. वहीं नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर रखी गई है. 17 अक्टूबर को अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी.
हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स की सूची कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए झारखंड के पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, शशि थरूर और पार्टी के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़के ने नामांकन किया है. इसमें से मल्लिकार्जुन खड़गे की दावेदारी सबसे मजबूत मानी जा रही है. इसके अलावा दूसरे नंबर पर शशि थरूर का नाम सामने आ रहा है. इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस में गांधी परिवार से इतर जो अगला अध्यक्ष होगा वो दक्षिण भारत का होगा.
हरियाणा पीसीसी के 195 डेलिगेट्स की सूची