हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Haryana Congress Protest: महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

महंगाई, बेरोजगारी जैसे कई मुद्दों को लेकर आज हरियाणा, चंडीगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया (chandigarh congress protest) है. प्रदर्शनकारी हरियाणा राजभवन का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक कर उन्हें हिरासत में ले लिया है. बता दें कि कांग्रेस नेता उदयभान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया है.

Congress Protest against Inflation
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

By

Published : Aug 5, 2022, 1:50 PM IST

Updated : Aug 5, 2022, 5:26 PM IST

चंडीगढ़:महंगाई, बेरोजगारी, अग्निवीर जैसे तमाम ज्वलंत मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन चंडीगढ़ में हुआ. जहां कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध (Haryana Congress Protest) प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा. वहीं हरियाणा कांग्रेस कार्यालय (Haryana Congress Office) से कुछ दूरी पर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने रोक लिया है. प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ता हरियाणा के राजभवन का घेराव (Raj Bhavan Haryana Chandigarh) करने जा रहे थे तभी पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक लिया. चंडीगढ़ कांग्रेस ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया है.

बता दें कि हरियाणा में कांग्रेस का लगातार केंद्र सरकार को महंगाई, बेरोजगारी और ईडी का दुरुपयोग करने के आरोप में घेरती रही है. हरियाणा कांग्रेस के प्रदर्शन की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष उदय भान और नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Haryana Congress Protest in Chandigarh) ने की. उनके साथ कई कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन में पहुंचे और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिसके बाद चंडीगढ़ पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले (Bhupinder singh hooda and udai bhan detained) लिया.

महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

क्या बोले कांग्रेस नेता उदयभान: प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेता उदयभान ने कहा कि सरकार को चेताने का समय है कि हम सरकार से डरने वाले (Udai Bhan on Central Government) नहीं हैं. आज लोकतंत्र खतरें में हैं, अघोषित इमरजेंसी लगा दी गई है. ईडी और जांच एजेंसियां, सीबीआई, इलेक्शन कमीशन के अस्तिव पर प्रश्न चिन्ह लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि संसद भवन में अपने मुद्दे तक नहीं उठा सकते हैं. उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी की चर्चा से सरकार भाग रही है. अग्निपथ पर बात करना चाहें तो चर्चा के लिए तैयार नहीं हैं. जिसको लेकर आज भारी संख्या के साथ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सरकार पर हमला:महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी होने से जो मध्य वर्ग के लोग (Bhupinder Hooda on Central Government) हैं उनका जीना ही दुर्लभ हो रहा है. सरकार महंगाई के मुद्दे पर बाचचीत ही नहीं करना चाहती है. कई सारे मुद्दे हैं जो आम जनता से जुड़े हैं पर इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

चंडीगढ़ में भी कांग्रेस का प्रदर्शन:हरियाणा के साथ ही चंडीगढ़ में भी कांग्रेस का बड़े स्तर पर विरोध देखा जा (Chandigarh congress protest) रहा है. प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं का कहना है कि जनता त्राहि-त्राहि कर रही है लेकिन सरकार हिटलरशाही पर आमादा है. केंद्र सरकार को जनता की जरा सी भी परवाह नहीं है. युवा दिन पर दिन बेरोजगार होते जा रहे हैं. सरकारी कंपनियां अब प्राइवेट संस्थानों के आधीन की जा रही हैं. नौकरियां खत्म होती जा रही है. ऐसे में युवा कहां जाएंगे.

कार्यकर्ताओं कोराजभवन जाने से रोका गया-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Protest against inflation) को बेरीकेडिंग लगाकर पुलिस ने रोक लिया है. पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता हरियाणा के राजभवन का घेराव करने जा रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया जिससे प्रदर्शनकारियों में आक्रोश भी देखा गया.

Last Updated : Aug 5, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details