हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

Congress protest in Chandigarh: सोनिया गांधी से ED की पूछताछ के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन - चंडीगढ़ में कांग्रेस का प्रदर्शन

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ कर रहा है. इसके खिलाफ देशभर में कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हरियाणा में भी कांग्रेस पार्टी ने विरोध प्रदर्शन (Congress protest in Haryana) किया. इस प्रदर्शन की अगुवाई कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने की.

Protest over ED questioning Sonia Gandhi
Protest over ED questioning Sonia Gandhi

By

Published : Jul 21, 2022, 3:37 PM IST

Updated : Jul 21, 2022, 3:54 PM IST

चंडीगढ़: गुरुवार को हरियाणा कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन (Congress protest in Haryana) का आयोजन किया गया. जिसकी अगुवाई हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदय भान और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने की. कांग्रेस पार्टी में देश भर में केंद्रीय संस्थाओं के दुरुपयोग और मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ रोष मार्च निकाला निकाल रही है.

हरियाणा कांग्रेस की ओर से सुबह 10 बजे प्रदर्शन किया जाना था और ईडी कार्यालय का घेराव करने की योजना थी. लेकिन लगातार हो रही बारिश की वजह से इस कार्यक्रम को 1 बजे के करीब आयोजित किया गया. हालांकि पुलिस ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को ईडी ऑफिस तक नहीं जाने दिया और हरियाणा कांग्रेस के कार्यालय की कुछ दूरी पर ही सभी को रोक लिया.

सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि जांच एजेंसियों के दुरुपयोग व केंद्र की तानाशाही के खिलाफ कांग्रेस का रोष मार्च निकाला गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी एंजेसियों को राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है. सरकार के खिलाफ उठने वाली विरोध की आवाजों को दबाने के लिए संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी संस्थाओं की विश्वसनीयता के साथ खिलवाड़ कर रही है.

सोनिया गांधी से पूछताछ के खिलाफ हरियाणा कांग्रेस का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- National Herald Case: सोनिया से आज की पूछताछ पूरी, ED ने कल फिर बुलाया, कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन जारी

Last Updated : Jul 21, 2022, 3:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details