चंडीगढ़: देश और प्रदेश में JEE और NEET की परीक्षा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल के दौरान सरकार बच्चों की जान को खतरे में डालकर JEE और NEET की परीक्षा करा रही है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार परीक्षा स्थगित कर दे नहीं तो कांग्रेस आंदोलन करेगी.
वहीं JEE और NEET की परीक्षा को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा का बयान भी सामने आया है. सैलजा का कहना है कि देश और प्रदेश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है.
JEE और NEET की परीक्षा को लेकर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने किया ट्वीट. ऐसे माहौल में सरकार ने JEE और NEET परीक्षाएं कराने का फैसला किया है. इस फैसले ने लाखों छात्रों और उनके परिजनों की चिंताएं बढ़ा दी हैं. ऐसे माहौल में सरकार बताए कि इन छात्रों के रहने की कैसे व्यवस्था की जाएगी और इनके परिवहन की कैसे व्यवस्था की जाएगी.
कुमारी सैलजा का कहना है कि देश के कई भागों में बाढ़ ने तांडव मचाया हुआ है. ऐसे में सरकार को जिद्द छोड़कर लोगों के हित में फैसले लेने चाहिए. कुमारी सैलजा ने कहा कि सरकार को अपनी हठ छोड़नी चाहिए और बच्चों के भविष्य और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत की हत्या में रिया चक्रवर्ती का हाथ हो सकता है- अठावले