हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल का कहना है कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा और कांग्रेस प्रभारी मंथन करेंगे. जिलाअध्यक्षों के लिए तीन-तीन नामों के पैनल बनाए जाएंगे.

haryana congress organisation expansion meeting in delhi today
हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक

By

Published : Apr 5, 2021, 9:15 AM IST

Updated : Apr 5, 2021, 11:53 AM IST

दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर आज दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है. कांग्रेस की इस दो दिवसीय बैठक के दौरान हरियाणा में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए कांग्रेस तीन नामों का पैनल बनाएगी. हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल इसमें जुटे हुए हैं. इसलिए कांंग्रेस पार्टी ने प्रदेश के सभी पर्यवेक्षकों को आज दिल्ली बुलाया है.

5 और 6 अप्रैल को हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा की अध्यक्षता में लगातार दो दिन तक पर्यवेक्षकों से फीडबैक लेने का काम किया जाएगा. खबरों के मुताबिक आज 11 जिलों की बैठक ली जाएगी और बाकी बचे 11 जिलों की बैठक कल ली जाएगी.

हरियाणा कांग्रेस में संगठन विस्तार को लेकर आज दिल्ली में अहम बैठक

हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी विवेक बंसल का कहना है कि पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा और कांग्रेस प्रभारी मंथन करेंगे. जिलाअध्यक्षों के लिए तीन-तीन नामों के पैनल बनाए जाएंगे. पैनल में से जिला अध्यक्ष और बाकी नियुक्तियों को फाइनल अप्रूव करने का काम पार्टी आलाकमान करेगी.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस में जल्द होगा संगठन विस्तार, 5 और 6 अप्रैल को दिल्ली में पर्यवेक्षकों की बैठक

इन नियुक्तियों में विवेक बंसल के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के साथ ही नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा व अन्य बड़े नेताओं को साधना है. विवेक बंसल का कहना है कि सबसे मजबूत नेता को पार्टी आलाकमान जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपेगा. पैनल में शामिल दो अन्य नामों को जिला कार्यकारिणी में अहम पद सौंपा जाएगा. बंसल सभी को साथ लेकर नियुक्तियों को सिरे चढ़ाना चाहते हैं. वह नहीं चाहते कि बेवजह कोई विरोध हो.

दो साल में सैलजा नहीं खड़ा कर पाईं संगठन

प्रदेश में लंबे समय से कांग्रेस का संगठन नहीं है. पूर्व में प्रदेशाध्यक्ष व अब अपनी नई पार्टी बना चुके अशोक तंवर के कार्यकाल में भी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति नहीं हो पाई, न ही धरातल तक संगठन बना. अब सैलजा को बने हुए भी दो वर्ष होने वाले हैं, ऐसे में उनकी पहली प्राथमिकता संगठन खड़ा करने की है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा कांग्रेस ने की जिला पर्यवेक्षक और सह-पर्यवेक्षकों की नियुक्तियां

Last Updated : Apr 5, 2021, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details