चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना वायरस की आड़ में श्रम कानूनों का उल्लंघन हो रहा है, कंपनियां मुनाफा कमाती रही और अब महामारी की आड़ में हजारों कर्मचारियों की छंटनी कर रही हैं. ये कहना है फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा का. विधायक नीरज शर्मा ने अपने साथी कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल, शकुंतला खटक, सुरेंद्र पंवार, वरूण चौधरी और अमित सिहाग के साथ विधानसभा परिसर में प्राइवेट कंपनियों का विरोध किया.
फरीदाबाद में कर्मचारियों की छंटनी का किया विरोध
कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने इस मौके पर कहा कि फरीदाबाद में बड़ी तादाद में कर्मचारियों की छंटनी हो रही है जो कि बहुत ही अनुचित कार्य है. उन्होंने कहा कि जेसीबी जैसी कंपनी जो लगातार मुनाफा कमाती रही है वो अब श्रम कानूनों का उल्लंघन कर रही है. नियम है कि 300 से ज्यादा कर्मचारी वाली कंपनी को कर्मचारियों के हटाने से पहले सरकार से अनुमति लेनी चाहिए, लेकिन जेसीबी ने उन कर्मचारियों को हटाने की बजाय 350 कर्मचारियों से इस्तीफा ही ले लिया है जिस की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि जेसीबी कंपनी के साथ लगभग 3000 छोटी-बड़ी कंपनियां जुड़ी हैं. जेसीबी के फरीदाबाद से पलायन के बाद इन कंपनियों पर भी संकट के बादल मंडराने लग जाएंगे. शर्मा ने कहा कि फरीदाबाद में छोटी-बड़ी लगभग 18,000 कंपनियां हैं जिनमें छह से सात लाख कर्मचारी काम करते हैं. कोरोना काल में इन सभी लोगों के समक्ष रोजी-रोटी का एक बड़ा संकट पैदा हो गया है. शर्मा ने कहा कि सरकारी विभागों में भी छंटनी का दौर चल रहा है, तो ऐसे में सरकार इन कंपनियों पर छंटनी ना करने का दबाव कैसे कायम कर सकती है, ये भी एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ें-वंदे भारत मिशन: 180 यात्रियों को लेकर कुवैत से चंडीगढ़ पहुंची इंडिगो फ्लाइट