हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

हरियाणा में राहुल गांधी की यात्रा का रूट फाइनल, 2 दिन में पिहोवा से सीएम सिटी तक जाएंगे - rahul gandhi tractor rally

नए कृषि कानूनों के विरोध को समर्थन देने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा आ रहे हैं. उनकी खेती बचाओ यात्रा 2 दिन तक चलेगी.

haryana congress meeting in delhi
haryana congress meeting in delhi

By

Published : Oct 4, 2020, 9:45 AM IST

Updated : Oct 4, 2020, 12:51 PM IST

चंडीगढ/दिल्लीः पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ ट्रैक्टर रैली करने के बाद राहुल गांधी हरियाणा आएंगे. इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है, राहुल गांधी 6 अक्टूबर को पिहोवा से एंट्री करेंगे और उनकी ये खेती बचाओ यात्रा 8 अक्टूबर को सीएम सिटी करनाल में खत्म होगी. उससे पहले राहुल गांधी पंजाब में 2 दिन तक किसानों को समर्थन देंगे और ट्रैक्टर यात्रा करेंगे. हरियाणा कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक में ये फैसला लिया गया है. इस बैठक में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और किरण चौधरी समेत कांग्रेस के तमाम विधायक और पूर्व विधायक शामिल हुए.

गृह मंत्री अनिल विज ने क्या कहा ?

गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी की ट्रैक्टर रैली को लेकर कहा कि बिल्कुल इनको हरियाणा का माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा. जिस प्रकार हमने पहले कांग्रेस की शासन प्रायोजित यात्राएं रोकी थी उसी प्रकार इस यात्रा को भी रोकेंगे. और राहुल गांधी को हरियाणा में प्रवेश नहीं करने देंगे.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का अनिल विज को जवाब

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने अनिल विज को जवाब देते हुए कहा कि ये राहुल गांधी से इतना क्यों डरते हैं. क्या खौफ खा रहा है इन्हें कि राहुल गांधी अगर हरियाणा आ गए तो पता नहीं क्या हो जाएगा. क्या ये इतने कमजोर हैं इन्हें अपने शासन के ऊपर विश्वास नहीं है. कुछ ना कुछ तो बात होगी जो इनके पैर लड़खड़ा रहे हैं और ये अपने आपको इतना कमजोर महसूस कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 4, 2020, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details