दिल्ली:राजधानी में मंगलवार को हरियाणा कांग्रेस की बैठक हुई. सूत्रों की मानें तो ये बैठक काफी हंगामेदार रही. प्रदेश अध्यक्ष बदलने को लेकर इस बैठक में काफी गहमा-गहमी हुई.
हुड्डा गुट हुआ सक्रिय, कांग्रेस के अंदर फिर उठी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग ! - पार्टी में बड़ा फेरबदल
हरियाणा कांग्रेस की बैठक में हंगामे की खबर है. माना जा रहा है कि मंगलवार को हुई बैठक के बाद पार्टी में बड़ा फेरबदल हो सकता है.
![हुड्डा गुट हुआ सक्रिय, कांग्रेस के अंदर फिर उठी प्रदेश अध्यक्ष बदलने की मांग !](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3471813-thumbnail-3x2-j.jpg)
विधायकों ने अशोक तंवर पर लगाए आरोप !
सूत्रों से मिली पुख्ता जानकारी के मुताबिक इस बैठक में विधायकों ने जिला और ब्लॉक स्तर पर हरियाणा में कांग्रेस संगठन न होना हार की बड़ी वजह बताया है. साथ ही हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के पद पर बने रहने पर भी सवाल उठाए.
पार्टी में बड़ा फेरबदल होने के आसार !
सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाए गए और अधिकांश नेताओं ने प्रदेश का नेतृत्व बदलने की मांग रखी. आपको बता दें कि बैठक में हंगामे के बाद अब पार्टी में बड़ा फेरबदल होने के आसार हैं.