चंडीगढ़:कांग्रेस पार्टी इन दिनों पूरे देश में भीतरघात से जूझ रही है. राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश और केरल से लेकर हरियाणा तक हर जगह पार्टी के नेता आपस में लड़ रहे हैं, जिसका खामियाजा कांग्रेस पार्टी को बड़े स्तर पर भुगतना पड़ रहा है. हरियाणा में भी गुटों में बंटी कांग्रेस की कुछ ऐसी ही स्थिति है. इस बार आपसी गुटबाजी की वजह भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा निकाली जा रही 'विपक्ष आपके समक्ष' यात्रा है.
क्या है विवाद?:नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने 10 अक्टूबर को करनाल से 'विपक्ष आपके समक्ष' नामक यात्रा शुरू की, लेकिन यात्रा से पहले ही कांग्रेस दो धड़ों बंट गई. सैलजा ग्रुप के माने जाने वाले असंध से कांग्रेसी विधायक शमशेर सिंह गोगी ने हुड्डा की विपक्ष आपके समक्ष यात्रा पर सवाल उठाए. कुछ कांग्रेस विधायकों का कहना है कि कार्यक्रम का नाम विपक्ष आपके समक्ष नहीं बल्कि कांग्रेस आपके समक्ष होना चाहिए था, दूसरा इसमें प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायकों की भागेदारी होनी चाहिए. जो फिलहाल नहीं दिख रही.
सैलजा गुट को कार्यक्रम के नाम से आपत्ति:ईटीवी भारत से बात करते हुए असंध से कांग्रेसी विधायक शमशेर सिंह गोगी ने कहा कि उन्हें इस यात्रा से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस दिन इस यात्रा को लेकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सभी विधायकों के साथ बैठक की थी. उस बैठक में उन्होंने हुड्डा से कहा था कि यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास में लेना जरूरी है. उनसे इस बारे में बात की जानी चाहिए. लेकिन हुड्डा ने उनकी बात नहीं मानी. इसके अलावा इस यात्रा का नाम रखा गया है विपक्ष आपके समक्ष जबकि इसका नाम होना चाहिए था कांग्रेस आपके समक्ष. क्योंकि हमें कांग्रेस पार्टी के लिए काम करना है, विपक्ष में तो अन्य कई पार्टियां भी आती हैं.