हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके खुद इस बारे में जानकारी दी है.

haryana CM manohar lal
haryana CM manohar lal

By

Published : Aug 24, 2020, 7:22 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना का कहर सरकार और मंत्रिमंडल तक पहुंच गया है. आज यानि सोमवार को ही हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता कोरोना पॉजिटिव मिले थे. वहीं अब मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्वीट करके खुद इस बारे में जानकारी दी है. उन्होंने लिखा कि आज मेरा नोवल कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया था. मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए वे खुद का कोरोना टेस्ट करवाएं. मैं अपने करीबियों से तुरंत क्वारंटीन में जाने का अनुरोध करता हूं.

बता दें कि, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. बीते मंगलवार को ही सीएम मनोहर लाल खट्टर एसवाईएल के मामले को लेकर हुई बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मिले थे. जिसके बाद सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाया था.

बीते गुरुवार को कोरोना टेस्ट में सीएम मनोहर लाल खट्टर की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. हालांकि एहतियात के तौर पर सीएम ने खुद को तीन दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर लिया था. वहीं आज ही हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता भी कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मिले कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details