चंडीगढ़: स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा सर्दी के मौसम में कोरोना मामलों में वृद्धि होने की संभावना के चलते हरियाणा के मुख्य सचिव विजय वर्धन ने जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को कोविड-19 के संबंध में लोगों को जागरूक करने, टेस्टिंग में वृद्धि करने और मास्क न पहनने वालों के खिलाफ चालान करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करने के अधिकार पटवारी और ग्राम सचिवों को दिए जाएं. विजय वर्धन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों के साथ कोविड-19 की स्थिति पर समीक्षा बैठक की.
मुख्य सचिव ने उपायुक्तों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने जिले के सीएमओ को निर्देश जारी करें कि जब भी कोविड-19 पॉजीटिव मरीज को होम आइसोलेशन की सलाह दी. उस समय उन्हें कोविड किट के साथ पल्स ऑक्सीमीटर अवश्य दिया जाए. उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान करने की प्रक्रिया को सख्ती से अमल में लाया जाए.
विजय वर्धन ने कहा कि त्योहारों को देखते हुए बाजारों में भीड़-भाड़ नहीं हो इसके आवश्यक प्रबंध किए जाएं. यदि संभव हो तो बाजार से थोड़ा दूर अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की जाए. ताकि दुकानों के आगे अधिक भीड़ न हो. उन्होंने उपायुक्तों को निर्देश दिए कि सभी बैंक्वेट हॉल, होटल, फार्म हाउस संचालकों को समझाया जाए कि वो अपने परिसरों में ज्यादा भीड़ इकट्ठा न होने दें. मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए.