हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

क्या Sonali Phogat मौत मामले की सीबीआई जांच होगी, सुनिए क्या बोले सीएम मनोहर लाल

बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश जरूर करेगी अगर सोनाली का परिवार लिखित में इसकी मांग करेगा. गुरुवार को सोनाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की गुत्थी और उलझ गई है.

CBI probe into Sonali Phogat death case
CBI probe into Sonali Phogat death case

By

Published : Aug 25, 2022, 10:19 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 10:32 PM IST

चंडीगढ़: सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गुरुवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर परिवार मामले की सीबीआई जांच (CBI probe into Sonali Phogat death case) की बात लिख कर देगा तो उस पर भी सरकार विचार करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इस मामले में पहले सोनाली फोगाट की मौत हार्ट अटैक से होने की बात सामने आ रही थी. जिसके बाद गोवा के मुख्यमंत्री को इस मामले में फोन किया था, पुलिस अधिकारियों को भी फ़ोन किया था.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सोनाली फोगाट के परिवार को कोई कठिनाई ना आए इस बारे में बात हुई थी. इस मामले में परिवार के लोगों ने पुलिस को शिकायत लिख कर दी है. उन्होंने हत्या का संदेह जताया है. गोवा पुलिस ने उनकी शिकायत मिलने के बाद परिजनों को कहा कि जब सोनाली फोगाट की पोस्टमार्टम (Sonali Phogat post mortem) की रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद ही हम आपके संदेह के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे.

क्या Sonali Phogat मौत मामले की सीबीआई जांच होगी, सुनिए क्या बोले सीएम मनोहर लाल

उन्होंने कहा कि अब इस मामले में विसरा की जांच की बात है तो परिवार ने कहा है कि एक विसरा की जांच वहां करवाएंगे और एक चंडीगढ़ में जांच के लिए लाया जाएगा. इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि परिवार के लोग जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे. अगर वो लिख कर देंगे तो हम आगे की प्रक्रिया करेंगे.

Last Updated : Aug 25, 2022, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details