चंडीगढ़:हरियाणा में बुनियाद योजना के तहत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया गया है. परीक्षा के बारे में जानकारी देते हुए सहायक निदेशक कुलदीप मेहता ने बताया कि बुनियाद परीक्षा 25 और 26 अगस्त को प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की जाएगी. हर जिले में छात्रों की सुविधा को देखते हुए 2 से 3 परीक्षा केंद्र (Buniyaad Center in Haryana) बनाए गए हैं. परीक्षा को लेकर विभाग की ओर से कुछ दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. प्रदेश में कुल 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिन स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं वहां पर परीक्षा के दिन दूसरे छात्रों का अवकाश रहेगा.
सहायक निदेशक ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी जिलों के डीएसएस (जिला विज्ञान विशेषज्ञ)और डीएमएस (जिला गणित विशेषज्ञ) को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. सभी परीक्षार्थियों को लेवल 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड अथवा आधार कार्ड साथ लेकर आने के निर्देश दिए गए हैं. विभाग की ओर से परीक्षा का समय दोपहर 12 से 2 बजे तक का रखा गया है. सभी छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले आना है जबकि परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट बाद किसी भी छात्र को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी.
सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की शिक्षा की बुनियाद को मजबूत करने व किशोर वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग हरियाणा ने बुनियाद स्कीम चलाई (Buniyaad Scheme in Haryana) है. इसके तहत चुने गए स्कूली बच्चों को ऑनलाइन माध्यम से फ्री कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे कि ये बच्चे भविष्य में बेहतर बन सकें. इस योजना के प्रथम चरण के लिए एक जुलाई से 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन हुआ था.